TRENDING TAGS :
रिकॉर्ड बनाने निकलीं IPS ऑफिसर, आज से शुरू होगा मिशन 'डेनाली'
लखनऊ: यूपी कैडर की महिला आईपीएस ऑफिसर रिकॉर्ड बनाने से बस एक कदम दूर हैं। दुनिया के सात महाद्वीपों के सर्वोच्च शिखरों को फतेह कर चुकी आईपीएस अपर्णा कुमार अब सातवें महाद्वीप नार्थ अमेरिका के सर्वोच्च शिखर माउंट डेनाली को फतेह करने जा रही हैं। इसके लिए शनिवार को वह अपने बेस कैंप पहुंच रही हैं। बेस कैंप पर जरूरी तैयारी के बाद उनका मिशन माउंट डेनाली शुरू हो जाएगा। इसे फतेह करने के साथ ही वह देश की ऐसी पहली महिला आईपीएस ऑफीसर बन जाएंगी, जिन्होंने सातों महाद्वीपों के सातों सर्वोच्च शिखरों को फतेह किया हो। इसके साथ ही वह भारत की ऐसी चौथी महिला भी बन जाएंगी, जिन्होंने 6190 मीटर ऊंचे माउंट डेनाली को फतेह किया है।
सीएम योगी ने सौंपा तिरंगा
आईपीएस अपर्णा कुमार के पति आईएएस संजय कुमार यूपी के राहत आयुक्त हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में अपर्णा कुमार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने तिरंगा सौंपकर माउंट डेनाली को फतह करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी थीं।अर्पणा तिरंगे को माउंट डेनाली पर फतेह करने के बाद वहां फहराकर देश का नाम रोशन करेंगी। इसी के साथ उनके नाम एक और वर्ल्ड रिकार्ड बन जाएगा।
सेवेन समिट में से छ: पर विजय
आईपीएस अपर्णा कुमार ने अपने जज्बे के दम पर सेवेन समिट के नाम से फेमस सातों महाद्वीपों के सर्वोच्च शिखरों में से छ: को फतेह कर लिया है। इस बार उनका इरादा सातवें महाद्वीप नार्थ अमेरिका के सर्वोच्च शिखर माउंट डेनाली को फतेह करने का है। अपर्णा कुमार ने अब तक माउंट किलीमंजारो, माउंट कार्सटेंज, माउंट अकांकागुवा, माउंट एल्ब्रुस, माउंट विनशन मासिफ और माउंट एवरेस्ट नार्थ फेस को फतेह किया है।