TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPS-IAS बीयर कांड पहुंचा गवर्नर के दरबार में, BJP ने सौंपा ज्ञापन

Newstrack
Published on: 4 April 2016 11:41 PM IST
IPS-IAS बीयर कांड पहुंचा गवर्नर के दरबार में, BJP ने सौंपा ज्ञापन
X

लखनऊ. आईपीएस वीक के दौरान हुए बीयर काण्ड की गूंज यूपी के राजभवन तक पहुँच गई है। बीजेपी ने इस मामले में गवर्नर राम नाईक को ज्ञापन देते हुए कहा कि एनआईए के डीएसपी तंजील की हत्या की खबर आने के बावजूद ब्यूरोक्रेसी और पुलिस अधिकारी क्रिकेट मैच खेलते रहे। हद तो तब हो गई जब उस मैच के दौरान मैदान पर सार्वजनिक तौर पर बीयर और शराब का सेवन किया गया। शराब पीने वाले ऑफिसर्स के बराबर में यूपी के डीजीपी जाविद अहमद बैठे थे।

प्रशासन और पुलिस नहीं दिखी गंभीर

बीजेपी के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक का कहना है कि आमतौर पर पब्लिक प्लेस शराब का सेवन करने पर कार्यवाही का प्रावधान है। लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया। सरकार, प्रशासन और पुलिस की इस मामले में गंभीर न दिखना, कई अहम सवाल खड़े करता है।

ias-11

आतंकी गति​विधियों के लिए मुफीद बना यूपी

पाठक ने कहा, कि प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था और सरकार का वोट की लालच में कथित आतंकी गतिविधि संचालित करने वालों के संरक्षण के कारण यूपी आतंकवादी गतिविधियों के लिए मुफीद बनता जा रहा है।

ias-11-4

ऑफिसर्स ने पब्लिक प्लेस पर छलकाया जाम

लखनऊ स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईएएस-11 और आईपीएस-11 के बीच फ्रेंडली मैच खेला जा रहा था। इसमें आईपीएस अफसर खुलेआम बीयर पीते हुए मैच का लुत्फ उठाते दिखे। ऐसे में जनता के बीच यह सवाल उठ रहा है कि जब आम लोगों के लिए पब्लिक प्लेस पर नशे की चीजों के इस्तेमाल पर कार्रवाई की जाती है तो ऐसे में ये अफसर खुलेआम बीयर पीकर क्या मेसेज देना चाहते हैं?

बिना लाइसेंस लिए अफसरों ने गटकी बीयर

आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ऐसे स्थानों पर बीयर या शराब के इस्तेमाल के लिए लाइसेंस लेना होता है। उसके लिए उस प्लेस के ओनर को एनओसी देनी होती है। उसके बाद ही विभाग उस जगह शराब या बीयर पीने के लिए ओकेजनल लाइसेंस देने पर विचार करता है। विभागीय सूत्रों की मानें तो इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बीयर पीने के लिए लाइसेंस नहीं लिया गया था।ias-11-3

जुर्माना और सजा का है प्रावधान

बता दें कि पब्लिक प्लेस पर शराब या बीयर पीने पर जुर्माना और सजा का प्रावधान है। शहर में तमाम मॉडल शॉप हैं। ऐसे में पुलिस अफसरों का खुलेआम बीयर या शराब पीना यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े करता है।

सीएम-11 और आईएएस-11 के मैच में आई थीं सुंदरियां

बीते दिनों राजधानी के लामार्टिनियर ग्राउंड में आईएएस-11 और सीएम-11 के बीच हुए क्रिकेट मैच में सुंदरियां आई थीं। इनमें टीवी अभिनेत्री से क्रिकेट एंकर बनी मंदिरा बेदी, मॉडल पूनम पांडेय, वीरा समेत कई एक्ट्रेस शामिल थीं।

आईएएस-11 और आईपीएस-11 मैच में सुरा

आईएएस-11 और आईपीएस-11 के मैच में अब उसकी जगह सुरा ने ले लिया। इस मैच में आईपीएस अफसरों ने पैवेलियन में बीयर पीकर मैच का आनंद लिया। खास बात यह है कि ​इस दौरान उनके परिवार के लोग भी वहां मौजूद थे।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story