TRENDING TAGS :
तेहरान : मार गिराया आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड, लेकिन कहाँ ये नहीं पता
तेहरान : ईरान के सुरक्षा बलों ने सात जून को तेहरान में दोहरे आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया है। इन हमलों में 17 लोगों की मौत हो गई थी। ईरान के खुफिया विभाग के मंत्री महमूद अलावी ने शनिवार रात इस बारे में बताया, "संसद और अयातुल्ला खुमैनी के मकबरे पर हमले का मास्टरमाइंड और मुख्य कमांडर मारा गया है।"
अलावी ने कहा कि यह अभियान सुरक्षा बलों और पड़ोसी देशों की सुरक्षा सेवाओं के सहयोग से शनिवार को किया गया।
ये भी देखें : ईरानी संसद, खुमैनी के मकबरे पर आतंकवादी हमला, गई 13 लोगों की जान
मंत्री ने कहा कि हमले के बाद यह आतंकवादी देश से भाग गया था। वह इस्लामिक स्टेट (आईएस) का सदस्य था। लेकिन, मंत्री ने हमलावर की पहचान और वह किस देश में मारा गया है, इसका खुलासा नहीं किया।
अलावी ने कहा कि मई में खुफिया मंत्रालय ने हर दिन करीब एक आतंकवादी ठिकाने का पता लगाकर उसे नष्ट किया था, लेकिन बेचैनी न फैले, इसलिए इन आकंड़ों का सार्वजनिक खुलासा नहीं किया गया।
अधिकारियों ने शनिवार को उत्तरी तेहरान के अल्बोर्ज प्रांत में आठ लोगों की गिरफ्तारी की, जिन पर हमलावरों को सहायता देने का आरोप है।