×

ठेले वाले के प्राइवेट पार्ट पर मारी लात, चाट में तेज हो गया था नमक

Admin
Published on: 18 April 2016 10:58 AM IST
ठेले वाले के प्राइवेट पार्ट पर मारी लात, चाट में तेज हो गया था नमक
X

सहारनपुरः चाट में नमक तेज होने पर एक व्यक्ति ने चाट विक्रेता को पीट-पीटकर मार डाला। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्‍ट कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक चाट विक्रेता के गुप्तांगों में चोट आने और असहनीय दर्द होने के कारण उसकी मौत हुई है।

क्‍या है मामला

-थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव मनोहरपुर में मेले का आयोजन किया गया था।

-इसमें छुटमलपुर की महाराणा प्रताप कॉलोनी के रहने वाले अंकित शर्मा ने चाट का ठेला लगाया था।

-रविवार शाम मेला देखने के लिए बिहारीगढ़ रविदास मंदिर के पास रहने वाला आनंद पुत्र सोमपाल भी गया था।

यह भ्‍ाी पढ़ें...किराएदार लड़कियों का घर पर कब्जा, मकान मालिक को निकाल गेट पर डाला करंट

-आनंद मेले में लगी अंकित की दुकान पर पहुंचा और चाट का आर्डर किया।

-अंकित ने आनंद को चाट बनाकर दे दी। आनंद ने जैसे ही चाट खाई तो उसे गुस्सा आ गया।

आरोपी ने लातों से की चाट विक्रेता की पिटाई

-उसने चाट विक्रेता पर चाट में नमक ज्यादा डालने का आरोप लगाया।

-इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई।

-आरोपी आनंद ने चाट विक्रेता अंकित की लात घुसों से जमकर पिटाई की

-जिससे उसके गुप्तांगों में गंभीर चोट आ गई और वह असहनीय दर्द से करहाने लगा।

-लात घूंसों से गुप्तांगों पर किए गए प्रहार से चाट विक्रेता की मौत हो गई।

पुलिस ने क्‍या कहा

-पुलिस ने बताया कि अंकित के गुप्तांगों पर चोट आने से उसकी मौके पर मौत होने की संभावना है।

-आरोपी आनंद को अरेस्‍ट कर लिया गया है मृतक को पोस्‍टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा गया है।



Admin

Admin

Next Story