×

अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया ISIS का सरगना बगदादी,रिपोर्ट में खुलासा

By
Published on: 14 Jun 2016 2:31 PM IST
अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया ISIS का सरगना बगदादी,रिपोर्ट में खुलासा
X

सीरिया: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) का सरगना अबू-बकर-अल-बगदादी सीरिया में अमेरिका के हवाई हमले में मारा गया है। सोमवार को आए कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है।

ईरानी मीडिया के मुताबिक, ISIS के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व में चलाए जा रहे हवाई अभियान में बगदादी उत्तरी सीरिया के रक्का में मारा गया।

रमजान के पांचवें दिन हुई मौत

अरबी न्यूज एजेंसी अल-अकम की रिपोर्ट के मुताबिक, 'ISIS के 'खलीफा' बगदादी को रविवार को मार गिराया गया. वह हवाई हमले में रमजान के पांचवें दिन मारा गया।' हालांकि इस संबंध में अब तक आधिकारिक रूप से अमेरिका या अन्य सहयोगी देशों का बयान सामने नहीं आया है।

गंभीर रूप से घायल होने की आई थी खबर

इससे पहले खबर आई थी कि बगदादी 18 मार्च 2015 को हुए हवाई हमले में बुरी तरह से घायल हो गया था। इस हमले में उसके साथ यात्रा कर रहे तीन अन्य लोग मारे गए थे। बताया गया था कि इस हमले में घायल होने के बाद उसकी रीढ़ की हड्डी का उपचार चल रहा था। इस चोट से आतंकवादी संगठन का प्रमुख असहाय हो गया था। उस समय कुछ लोगों ने दावा किया था कि उसके घायल होने का मतलब है कि वह अब कभी कमान का प्रभार नहीं संभाल पाएगा।



Next Story