×

पूरे देश में IS से जुड़े 17 संदिग्ध हुए अरेस्ट, तीन यूपी के भी शामिल

Newstrack
Published on: 22 Jan 2016 10:56 PM IST
पूरे देश में IS से जुड़े 17 संदिग्ध हुए अरेस्ट, तीन यूपी के भी शामिल
X

बाएं तरफ आईएस के आतंकियों का फाइल चित्र, दाएं ओर देश नहर में चले ऑपरेशन में अरेस्ट  हुए  आतंकी बाएं तरफ आईएस के आतंकियों का फाइल चित्र, दाएं ओर देश नहर में चले ऑपरेशन में अरेस्ट हुए आतंकी

लखनऊ. रिपब्लिक डे से पहले आतंक फैलाने की आईएस की धमकी के बाद नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी ने राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इस एंटी-टेरर ऑपरेशन में देश भर से कुल 17 संदिग्ध एजेंसियों के हत्थे चढ़े हैं। देश भर में हुई गिरफ्तारी में एक इंजीनियरिंग के स्टूडेंट सहित 17 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इनमे से कर्नाटक से छह, हैदराबाद से चार, मुंबई से तीन और यूपी के कुशीनगर से दो, लखनऊ से एक और पश्चिमी यूपी से एक शख्स पकड़ा गया है।

पीएम के आने से पहले ही अरेस्ट हुआ ‘आतंकी’

एनआईए और यूपी एटीएस की ज्वाइंट टीम ने शुक्रवार सुबह पीएम मोदी के यूपी पहुँचने से पहले ही आइएसआइएस के नेटवर्क से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी अलीम को अरेस्ट कर लिया था। अलीम ने पूछताछ में काफी सुराग दिए हैं, जिसके आधार पर एटीएस की कई टीमें टीमें कई लोगों को रडार पर ले चुकी हैं। इस ऑपरेशन में कई लोगों से पूछताछ भी हुई है। राजधानी के बसंत बिहार इलाके में रहने वाला 24 साल का अलीम वीडियोग्राफी का काम करता है। आईएसआईएस के नेटवर्क के यूपी में एक्टिव होने के इनपुट बाद अलीम की सर्विलांस के जरिए एटीएस के हत्थे चढ़ा है। एटीएस के आईजी रामकुमार ने अलीम के अरेस्ट की बात तो स्वीकार की लेकिन आगे कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि अलीम पूछताछ चल रही और उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कुशीनगर के कसया से भी अरेस्ट हुए दो संदिग्ध

कुशीनगर के कसया से एटीएस और एनआईए की टीम ने दो संदिग्ध युवकों को अरेस्ट किया है। इन दोनों युवकों के बारे में भी सर्विलांस के जरिए आतंकी संगठन आइएस से जुड़े होने के सुराग मिले थे। इन दोनों के तार बीते दिनों कर्नाटक में अरेस्ट हुए आईएस के के सदस्यों से भी जुड़े होने की बात सामने आई है। इन दोनों को जब एनआईए की टीम ने उठाया तब कसबे के कई लोगों ने विरोध शुरू कर दिया था। टीम के सदस्यों ने जब अपना परिचय दिया तब जाकर लोगों का विरोध शांत हुआ।

UP में काफी दिनों से मौजूद था ISIS का मॉडयूल

यूपी पुलिस भले ही इस तथ्य को नकारती रही हों, लेकिन यहाँ आईएसआईएस के मौजूदगी उसी दिन कन्फर्म हो गई थी, जिस दिन मुंबई से भागकर आईएसआईएस में शामिल होने वाला शाहीन टंकी के मारे जाने की खबर आई थी। शाहीन टंकी के बारे में यह पता लहगा था कि वह इलाहाबाद का रहने वाला था। इसके बाद गोरखपुर और नेपाल बॉर्डर से पास से गिरफ्तार हुए आतंकियों ने भी केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को इस बात के सुराग दे दिये थे कि यूपी में भी आईएसआईएस का नेटवर्क खड़ा हो चुका है। तभी से केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के यूपी फील्ड यूनिट ने इन लोगों पर निगाह रखनी शुरू कर दी थी।



Newstrack

Newstrack

Next Story