×

फ्लोरिडा हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली, EX WIFE बोली- मतीन पीटता था

Rishi
Published on: 14 Jun 2016 3:14 AM IST
फ्लोरिडा हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली, EX WIFE बोली- मतीन पीटता था
X

फ्लोरिडाः अमेरिका के एलजीबीटी क्लब में हुई फायरिंग की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है। आईएसआईएस की अमक मैगजीन में ये बात कही गई है। इस बीच, हमलावर उमर मतीन की तलाकशुदा पत्नी ने दावा किया है कि मतीन अनस्टेबल था और उसे पीटता था। जबकि, मतीन के पिता ने कहा है कि उसका बेटा गे कपल्स को देखकर भड़क जाता था। इस हमले में 53 लोग जान गंवा चुके हैं।

क्या कहा मतीन की एक्स वाइफ और पिता ने?

-सितोरा यूसुफी ने कहा कि मतीन मानसिक तौर पर अनस्टेबल था और बायपोलर डिसऑर्डर का शिकार था।

-सितोरा ने कहा कि मतीन मारपीट करता था। छोटी बातों पर गुस्सा करता था। इसलिए उससे अलग होने का फैसला किया।

-वहीं, उसके पिता ने कहा कि वह जब देखता था कि दो मेल किस कर रहे हैं, तो वह बहुत गुस्से में आ जाता था।''

-मियामी में एक गे कपल को गले लगते हुए देख कर उमर भड़क गया था।

और क्या खुलासा हुआ?

-एफबीआई ने कहा है कि हमले से पहले मतीन ने 911 पर फोन कर कहा था कि वह आईएसआईएस का आतंकी है।

-एफबीआई ने साल 2013 और 2014 में उससे पूछताछ भी की थी।

-मतीन अपने माता-पिता के साथ 1986 में अफगानिस्तान से अमेरिका आया था।

-मतीन का नाम 2013 और 2014 में अमेरिकी जांचकर्ताओं की लिस्ट में भी आया था।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story