×

आतंकवादी संगठन IS ने ली लंदन मेट्रो के पार्सन्स ग्रीन हमले की जिम्मेदारी

By
Published on: 16 Sept 2017 9:22 AM IST
आतंकवादी संगठन IS ने ली लंदन मेट्रो के पार्सन्स ग्रीन हमले की जिम्मेदारी
X

लंदन: लंदन मेट्रो के पार्सन्स ग्रीन भूमिगत स्टेशन पर शुक्रवार को हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद से खतरे का स्तर बढ़ा दिया है। इसका मतलब है कि ब्रिटेन में और भी आतंकवादी खतरे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: लंदन: पार्सन्स ग्रीन स्टेशन में धमाका, कई घायल, ट्रंप ने की निंदा

थेरेसा ने कहा कि उनकी सरकार ने आतंकवादी खतरे का स्तर गंभीर से बढ़ाकर अत्यधिक गंभीर करने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह लंदन के परसस ग्रीन सबवे स्टेशन पर विस्फोट हुआ था।

आईएस की समाचार एजेंसी अमाक ने शुक्रवार रात कहा कि आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

यह भी पढ़ें: लंदन: पारसंसग्रीन अंडरग्राउंड स्टेशन में ट्रेन के अंदर ब्लास्ट, कई लोग झुलसे

लंदन पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि विस्फोट के लिए इस्तेमाल में लाया गया इंप्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को घर में ही तैयार किया गया था।

इस हमले में 29 लोगों की मौत हो गई है।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा ने हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि इसका मकसद बड़ा नुकसान पहुंचाना था।

-आईएएनएस



Next Story