×

जेल सुपरिटेंडेंट-जेलर को कैदियों ने छोड़ा, मजिस्ट्रिरियल जांच के आदेेश

Admin
Published on: 2 April 2016 6:47 AM GMT
जेल सुपरिटेंडेंट-जेलर को कैदियों ने छोड़ा, मजिस्ट्रिरियल जांच के आदेेश
X

वाराणसीः वाराणसी के जिला कारागार में सुबह 9 बजे से शुरू हुआ कैदियों का उपद्रव शाम 4 बजे ख़त्म हो गया। अपनी मांगें मान लिए जाने पर कैदियों ने जेल अधीक्षक को रिहा किया। वाराणसी के जिला अधिकारी ने माना कि जेल में कुछ गड़बड़ी हुई थी। तभी कैदियों ने इस तरह का विरोध किया। फिलहाल डिप्टी जेलर और जेल अधीक्षक को कार्यमुक्त कर दिया गया है। एसीजीएम 4 को जेल का कार्यभार दिया गया है। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट को जांच सौंपी गई है।

कैसे बना जेल जंग का अखाड़ा

वाराणसी का जिला जेल शनिवार को जंग का मैदान बन गया था। पहले कैदियों के बीच हाथापाई हुई फिर पुलिस और कैदियों के बीच जमकर पथराव हुआ। जेल अधीक्षक आशीष तिवारी और जेलर विजय कुमार राय को कैदियों ने कब्जे में लिया और करीब पांच घंटे बाद दोनों को रिहा किया। हालांकि उन्हें चढ़ाने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी जिला जेल पहुंच चुकी थी और लोहे की सलाखों को काटने के लिए कटर मंगाया गया था। बाहर आते ही जेल अधीक्षक आशीष तिवारी ने इस पूरी घटना की नैतिक जिम्मेदारी ली। वहीं, डीएम राजमणि यादव ने बताया कि डिप्टी जेलर राय और जेल अधीक्षक दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल एसीएम चतुर्थ श्रीराम शिरोमणि को जेल का चार्ज सौंपा गया है।

क्या है मामला ?

-कैदियों की परेड के दौरान रक्षकों और कैदियों के बीच कुछ कहासुनी हो गई।

-कुछ ही देर में मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

- कैदियों को काबू करने के लिए पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की।

- हंगामे की सूचना मिलते ही डीएम समेत पुलिस के आलाधिकारी जेल पहुंचे गए।

-हालात को काबू करने के लिए कई थानों की पुलिस फोर्स भी बुलाई गई।

jail-varanasi

डिप्टी जेलर हुए घायल

-इस खूनी संघर्ष में डिप्टी जेलर अजय कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। उ

-नका दीनदयाल में इलाज चल रहा है।

-कैदियों ने अधिकारियों का मोबाइल छीनकर मीडिया से बात की।

-जेल अधीक्षक आशीष तिवारी का तत्काल प्रभाव से ट्रान्सफर करने की खबर आ रही है।

डीएम ने किया फायरिंग से इंकार

-डीएम राजमणि यादव ने कहा कि जेल में स्थिति कंट्रोल में है।

-उन्होंने फायरिंग की बात से साफ़ इनकार किया है।

-कुछ बंदी पेड़ पर चढ़कर भागने की फ़िराक में हैं।

-जिला जेल की स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।

-सीआरपीएफ और शहर भर की पुलिस जेल परिसर और उसके आसपास मौजूद है।

नीचे स्लाइड्स में देखिए, कुछ और तस्वीरें...

[su_slider source="media: 21668,21712,21710,21711,21709" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]

Admin

Admin

Next Story