×

ओलांद-राहुल की जुगलबंदी पर जेटली ने उठाये सवाल, कहा- नहीं रद्द होगी राफेल डील

Manali Rastogi
Published on: 23 Sept 2018 11:55 AM IST
ओलांद-राहुल की जुगलबंदी पर जेटली ने उठाये सवाल, कहा- नहीं रद्द होगी राफेल डील
X

नई दिल्ली: राफेल डील को लेकर सियासत पूरी तरह गरमा गई है। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीखा हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चोर तक कह दिया। इसके बाद पलटवार करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मोर्चा संभाला।

यह भी पढ़ें: राफेल पर भाजपा का पलटवार राहुल पर दुश्मन देशों के हाथ खेलने का आरोप

हालांकि, इस मुद्दे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली का बयान भी आया है। उन्होंने किसी भी तरह के घोटाले के आरोप को नकार दिया है। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा है कि इन सबसे राफेल डील रद्द नहीं होने वाली। जेटली ने आगे कहा कि राफेल डील एक साफ सुथरा सौदा है, इसलिए इसे रद्द नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: लड़ाकू विमान राफेल सौदा भारतीय रक्षा बलों पर सर्जिकल स्ट्राइक: राहुल

वहीं, पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद अभी भी अपने बयान पर टिके हुए हैं। उधर, ओलांद के बयान की टाइमिंग को लेकर भी जेटली ने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सारी बातें सोच समझकर की गई हैं। जेटली ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 30 अगस्त को ट्वीट कर सवाल उठाये थे।



राहुल ने पहले ही ट्वीट कर दिया था कि आने वाले समय में इस मुद्दे को लेकर कुछ धमाके होने वाले हैं। ऐसी स्थिति में राहुल को कैसे पता था कि ऐसा कुछ होने वाला है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story