×

VIDEO: 7 फुट नाले में गिरी गुजरात की BJP सांसद, सुनने गईं थी फरियाद

shalini
Published on: 16 May 2016 1:46 PM IST
VIDEO: 7 फुट नाले में गिरी गुजरात की BJP सांसद, सुनने गईं थी फरियाद
X

लखनऊ: कब किसके साथ कौन सा हादसा हो जाए, कोई नहीं जानता। ऐसा ही कुछ हुआ गुजरात के जामनगर से बीजेपी सांसद पूनमबेन मदाम के साथ। बताया जा रहा है कि सोमवार के दिन पूनमबेन मदाम अचानक 7 फीट गहरे नाले में गिर गईं। इस हादसे में पूनम को गहरी चोटें लगी हैं। उन्‍हें बेहोशी की हालत में अस्‍पताल ले जाया गया और भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा

-जानकारी के मुताबिक पूनम मदाम जामनगर के एक इलाके में वहां के लोगों की समस्‍या सुनने गई थी।

-हादसे से पहले वह एक नाले के पास खडी थी।

-उनके साथ हादसे वाली जगह पर और भी कई लोग खड़े हुए थे।

-हादसे के समय स्‍थानीय लोगों से मिलते समय अचानक ही 7 फीट गहरे नाले में गिर गई।

poonamben bjp gujrat घायल पूनमबेन

और भी लोग गिरे नाले में

-बताया जा रहा है कि पूनमबेन झुग्गियों में रहने वाले लोगों से मिलने गई थी।

-इन लोगों ने अपनी झुग्गियां बचाने के लिए सांसद से बचाव की गुहार लगाई थी।

-बात करते समय ही ये हादसा हुआ।

-पूनम के साथ कुछ और लोग भी खड़े थे, वे भी नाले में गिर गए।

-डॉक्‍टर्स का कहना है कि ज्‍यादा गहरी चोट नहीं आई है।

-फिलहाल उनकी हालत ठीक है।



shalini

shalini

Next Story