×

VIDEO: जावेद ने ओवैसी को बताया मोहल्ले का लीडर, कहा- भारत माता की जय

Admin
Published on: 16 March 2016 3:28 PM IST
VIDEO: जावेद ने ओवैसी को बताया मोहल्ले का लीडर, कहा- भारत माता की जय
X

नई दिल्लीः गीतकार और राज्यसभा सदस्य जावेद अख्तर ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को करारा जवाब दिया है। उन्होंने ओवैसी के बयान की निंदा करते हुए तीन बार 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। साथ ही बीजेपी से अपने विधायकों, सांसदों एवं मंत्रियों पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले बयान पर लगाम लगाने को कहा।

जावेद अख्तर ने और क्या कहा?

-उन्होंने कहा कि भारत माता की जय बोलना मेरा कर्तव्य है या नहीं यह बात नहीं जानता।

-बात यह है कि भारत माता की जय बोलना मेरा अधिकार है।

-अख्तर ने कहा कि ओवैसी यह बताएं कि संविधान में शेरवानी और टोपी पहनने की बात कहां लिखी है?

-अगर हम इन बेकार के मामलों में न उलझें तो सुपर पावर बन सकते हैं।

-इस पर उच्च सदन सदस्यों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

तो खत्म हो जाएगा लोकतंत्र...

-अख्तर ने कहा कि देश में लोकतंत्र की जड़ें बहुत गहरी हैं, जिन्हें कोई उखाड़ नहीं सकता।

-लोकतंत्र तभी है जब तक धर्मनिरपेक्षता है।

-देश में बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक की कोई स्थायी परिभाषा नहीं बनाई जा सकती।

-अगर इसकी स्थायी परिभाषा बना दी गई तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।

मुसलमानों का ना करें अपमान

-जिन देशों में धर्म के खिलाफ बोलने पर फांसी दे दी जाती है, उन देशों को देखिए कि वे कहां चले गए।

-कुछ लोग नारा लगाते हैं कि ‘मुसलमान के दो स्थान, कब्रिस्तान या पाकिस्तान’ जिसे हरगिज स्वीकार नहीं किया जा सकता।

-उन्होंने सरकार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि नफरत फैलाने वालों को काबू में किया जाना चाहिए।



Admin

Admin

Next Story