×

जीत के बाद अम्मा ने किया वादा, तमिलनाडु की जनता की उम्मीदें होंगी पूरी

By
Published on: 19 May 2016 5:00 PM IST
जीत के बाद अम्मा ने किया वादा, तमिलनाडु की जनता की उम्मीदें होंगी पूरी
X

चेन्नई :तमिलनाडु में लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने वाली एआईएडीएमके की प्रमुख जे जयललिता ने कहा कि राज्य की जनता ने डीएमके के परिवारवाद की राजनीति को खारिज कर दिया है।

पार्टी की जीत से उत्साहित जयललिता ने गुरूवार को संवाददाताओं से कहा कि करूणानिधि की पूरी राजनीति परिवार के आसपास ही चलती है।इसीलिए तमिलनाडु की जनता ने उस पार्टी को खारिज कर दिया है।

चुनाव में विपक्ष ने उन पर काफी कीचड़ उछाला। तरह तरह की बात की गई ।निजी हमले भी किए गए लेकिन अपने वोटों से राज्य की जनता ने जवाब दे दिया है।वोटरों का उन पर भरोसा था इसीलिए दूसरी बार मौका दिया।उन्होंनें राज्य की जनता का शुक्रिया अदा किया और कहा कि जनता को उनसे जो उम्मीदें हैं उसे वो पूरा करेंगी।

जयललिता ने कहा कि घोषणापत्र में जो वायदे किए गए हैं वो पूरे किए जाएंगे ।विकास के मामले में

तमिलनाडु को अव्वल बनाने के लिए प्रयास जारी रहेंगे।



Next Story