×

JDU सांसद अनवर अली ने स्मृति ईरानी पर दिया ये विवादित बयान

suman
Published on: 7 July 2016 2:57 PM IST
JDU सांसद अनवर अली ने स्मृति ईरानी पर दिया ये विवादित बयान
X

नईदिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की मेहरबानी से पत्रकार से राज्यसभा सदस्य बने अली अनवर ने पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के बारे में गंदी और भद्दी टिप्पणी की है। अली अनवर ने अपनी टिपपणी में कहा,''अच्छा है स्मृति ईरानी का विभाग बदल कर उन्हें कपड़ा मंत्रालय दिया गया है। अब वो पूरे कपड़े पहन अपना शरीर ढक सकेंगी।'' इस भद्दी टिप्पणी पर थू-थू होने के बाद उन्होंने कहा उनका मतलब देश के लोगों का तन ढकने से था।

वहीं, अब मानव संसाधन मंत्रालय संभाल रहे प्रकाश जावेडकर ने कहा कि मैंने अब तक ऐसी गंदी ओर भद्दी टिपपणी नहीं सुनी। नौ बच्चों के बाप अनवर अली सीपीआई के मुखपत्र जनशक्ति में पटना में कार्यरत थे। उन्हें बहुत कम वेतन मिला करता था। इसके बावजूद उन्होंने किराए के मकान में रहते हुए नौ बच्चे पैदा कर दिए।

दशरथ मांझी पर रिपोर्ट से आए थे चर्चा में

अपनी पत्नी के लिए गया में पहाड़ काट कर रास्ता बनाने वाले दशरथ मांझी पर पहली रिपोर्ट लिख वो चर्चा में आए थे। बाद में वो नीतिश कुमार के सम्पर्क में आए और राज्यसभा सदस्य बन गए। उनका दावा है कि वो पसमांदा मुसलमानों के नेता हैं ।



suman

suman

Next Story