×

जान्हवी का एलान- लाल चौक पर फहराऊंगी तिरंगा, हिम्मत है तो रोककर दिखाओ

By
Published on: 23 July 2016 3:38 PM IST
जान्हवी का एलान- लाल चौक पर फहराऊंगी तिरंगा, हिम्मत है तो रोककर दिखाओ
X
फाइल फोटो: जाह्न्‍वी बहल

नई दिल्ली: जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट कन्हैया कुमार को अभिव्‍यक्ति की आजादी पर बहस की चुनौती देने वाली पंजाब के लुधियाना की रहने वाली जाह्न्वी बहल (15) ने अलगाववादियों और पाकिस्‍तान को खुली चुनौती दी है। जाह्न्‍वी बहल ने कहा कि मैं 15 अगस्‍त को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराऊंगी क्‍योंकि इसी जगह पर राष्‍ट्र ध्‍वज का अपमान हुआ था। हिम्‍मत है तो मुझे रोककर दिखाएं।

यह भी पढ़ें ... PM मोदी ने कहा- गणतंत्र दिवस की तर्ज पर मनाएं 15 अगस्त, तैयारियां शुरू

गौरतलब है कि जाह्न्‍वी बहल पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्‍वच्छ भारत अभियान के लिए सम्‍मानित भी हो चुकी हैं। जाह्न्‍वी इससे पहले भी कई सामाजिक मुद्दों को उठा चुकी हैं। विभिन्‍न संगठनों द्वारा प्रदर्शनों के दौरान रास्‍ता ब्‍लॉक करने के मुद्दे पर वे कोर्ट भी जा चुकी हैं। हाल ही में जाह्न्‍वी पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में एडल्‍ट फिल्‍मों और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर पोर्न कंटेंट के खिलाफ आवाज भी उठा चुकी हैं।



Next Story