×

बिहार पहुंचे कन्हैया, कहा- मैं यहीं जन्मा हूं और यहां का बेटा हूं

Admin
Published on: 30 April 2016 1:40 PM IST
बिहार पहुंचे कन्हैया, कहा- मैं यहीं जन्मा हूं और यहां का बेटा हूं
X

पटना: देशद्रोह के आरोप में फंसे जेएनयू छात्रसंघ के नेता कन्हैया कुमार ने अब अपनी जड़े फैलानी शुरू कर दी है। वह शविवार को तीन दिन के दौरे पर बिहार पहुंचे हैं। यहां वे कई राजनैतिक दिग्गजों से मुलाकात करेंगे। पटना में उन्होंने ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'मैं बिहार में जन्मा हूं और यहां का बेटा हूं।'

और क्या कहा कन्हैया ने

-हमारी जड़ें बिहार से जुड़ी हैं और मैं प्रदेश को जानता हूं।

-मेरी बातों से उपजे राजनीतिक विवादों के बाद पहली बार बिहार आया हूं।

-यहां आकर मुझे अच्छा लग रहा है।

-मैं यहां किसी राजनीतिक बातचीत या बैठक में नहीं आया हूं, बल्कि अपनी बात को लोगों के बीच पहुंचाना चाहता हूं।

-बिहार के लोग भी मेरी बात को समझें और जानें मैं यही चाहता हूं।

नीतिश-लालू को किया धन्यवाद

-कन्हैया ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का आभार प्रकट किया।

-उन्होंने कहा कि इन दोनों प्रमुख नेताओं ने मेरा समर्थन किया और मेरी बातों को समझा।

क्या है कन्हैया का प्लान

-बिहार यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार सपा, कांग्रेस और बसपा नेताओं से मुलाकात करेंगे।

-इसके अलावा वो बॉलीवुड स्टार और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से भी मिलेंगे।

-राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और एनसीपी नेताओं से मुकालात कर छात्र राजनीति सहित अन्य मुद्दों पर बात करेंगे।

-कन्हैया एक मई को एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे।

-इसी दिन वे पटना के जेएनयू एल्युमिनी मिलन समारोह में भी शिरकत करेंगे।

-दो तारीख को वे वापस दिल्ली लौट जाएंगे।



Admin

Admin

Next Story