×

गायत्री प्रजापति पर अब 10 जुलाई को होगा आरोप तय, 3 सहयोगियों की जमानत याचिका खारिज

aman
By aman
Published on: 3 July 2017 8:00 PM IST
गायत्री प्रजापति पर अब 10 जुलाई को होगा आरोप तय, 3 सहयोगियों की जमानत याचिका खारिज
X
छेड़छाड़ मामले में गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत हुई खारिज

लखनऊ: पाॅक्सो की विशेष अदालत ने गैंगरेप और जान-माल की धमकी मामले में जेल में बंद सपा सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के तीन सह अभियुक्तों अमरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू, विकास वर्मा व रुपेश्वर उर्फ रुपेश की जमानत अर्जी खारिज कर दी। विशेष जज उमाशंकर शर्मा ने अब आरोप तय करने के लिए 10 जुलाई की तारीख तय की है।

कोर्ट ने प्रथम दृष्टया मुल्जिमों के अपराध को गंभीर माना है। प्रजापति व दो अन्य की मंजूरशुदा बेल पहले ही हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी है।

अब 10 जुलाई को तय होंगे आरोप

दूसरी ओर, मामले में निरूद्ध पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति व छह अन्य मुल्जिमों के खिलाफ सोमवार को आरोप तय नहीं हो सका। अदालत में गायत्री समेत अन्य सभी मुल्जिम चंद्रपाल, रुपेश्वर उर्फ रुपेश, अशोक तिवारी, विकास वर्मा, अमरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू व आशीष शुक्ला जेल से कड़ी सुरक्षा में हाजिर थे। विशेष जज उमाशंकर शर्मा ने अब आरोप तय करने के लिए 10 जुलाई की तारीख तय की है। साथ ही उस रोज सभी मुल्जिमों को जेल से तलब भी किया है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

केस में अब तक

-बीते 3 जून को इन सभी मुल्जिमों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376डी, 354ए, 509, 504 व 506 में आरोप पत्र दाखिल हुआ था।

-गायत्री, विकास, अशोक व आशीष को इस आरोप पत्र में पाॅक्सो एक्ट की धारा 5जी/6 के तहत भी आरोपी बनाया गया है।

-5 जून को आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने मुल्जिमों को आरोप पत्र की प्रति देने का आदेश दिया था। -22 जून को मुल्जिमों को आरोप पत्र की प्रति मुहैया कराई गई। अदालत ने इसके बाद मुल्जिमों पर आरोप तय करने के लिए तीन जुलाई की तारीख तय की थी।

ये था मामला

बता दें कि इसी साल 18 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इन सभी मुल्जिमों के खिलाफ गौतमपल्ली थाना में गैंगरेप, जान-माल की धमकी देने और पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश पीड़िता की अर्जी पर दिया था। पीड़िता ने गायत्री प्रजापति व उनके साथियों पर गैंगेरप का आरोप लगाते हुए अपनी नाबालिग बेटी के साथ भी जबरन शारीरिक संबध बनाने का इल्जाम लगाया था।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story