×

जस्टिस सच्चर ने कहा-दहशत में जी रहे मुस्लिम, मोदी सरकार को शर्म नहीं

Newstrack
Published on: 9 Feb 2016 2:19 PM GMT
जस्टिस सच्चर ने कहा-दहशत में जी रहे मुस्लिम, मोदी सरकार को शर्म नहीं
X

इलाहाबाद: सच्चर कमेटी के चेयरमैन रहे दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस राजेंद्र सच्चर कहा है कि मोदी सरकार के शासनकाल में देश के मुसलमान डर और दहशत में जी रहे हैं। मंगलवार को इलाहाबाद में उन्होंने कहा, ''सरकार में बैठे लोग भी मुसलमानों में दहशत पैदा कर रहे हैं। आमिर और शाहरुख खान जैसे कलाकारों को देश से बाहर जाने की नसीहत देना धार्मिक इन्टॉलरेंस को ही जाहिर करता है। मुसलमानों की बेहतरी और उनकी सुरक्षा के सवाल पर मोदी सरकार फिलहाल पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।''

मुसलमान होने की वजह से शाहरुख-सलमान का विरोध

मुसलमानों को रिजर्वेशन देकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने की सिफारिश करने वाली सच्चर कमेटी के चेयरमैन रहे पूर्व चीफ जस्टिस ने कहा, ''सरकार में बैठे लोगों के खुद को बताने और मुसलमानों को देश छोड़ने की धमकी देने के बयानों ने यह साबित किया है कि मुसलमानों को लेकर मोदी सरकार कोई शर्म भी नहीं महसूस करती। भारत के मुसलमान खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और मोदी सरकार सुशासन के झूठे दावे कर रही है। आमिर और शाहरुख़ खान जैसे कलाकारों का सिर्फ इसलिए विरोध किया जा रहा है, क्योंकि वह मुसलमान हैं।''

तो सरकार निकम्मी और नपुंसक

जस्टिस राजेंद्र सच्चर ने कहा, ''मुसलमानों में डर और दशहत पैदा करने में खुद मोदी सरकार भी शामिल है। क्योंकि सरकार ने कभी इसे रोकने की कोई कोशिश नहीं की। यदि सरकार खुद को इससे अलग मानती है तो उसे यह कबूल कर लेना चाहिए कि वह निकम्मी और नपुंसक है। इसे रोक पाना उसके बस में नहीं है। सरकार की तरफ से यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि यह देश सिर्फ एक खास धर्म के लोगों का है और मुसलमानों को यहां रहने का कोई हक नहीं है।''

Newstrack

Newstrack

Next Story