×

तीनों खान के FANS फेल, KABALI ने पहले दिन कमाए रिकॉर्ड 350 करोड़

Rishi
Published on: 24 July 2016 2:22 AM IST
तीनों खान के FANS फेल, KABALI ने पहले दिन कमाए रिकॉर्ड 350 करोड़
X

चेन्नईः साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' ने बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले तीनों खान यानी सलमान, शाहरुख और आमिर को फेल कर दिया है। फेल ही नहीं कर दिया, बल्कि पहले दिन की कमाई का नया रिकॉर्ड बना दिया है। जाहिर है, तीनों खान के फैंस को रजनीकांत के फैंस ने पटकनी दे दी है। बता दें कि इस साल अभी तक सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया था।

कबाली की कमाई

-तमिलनाडु में ही कबाली ने 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन पहले दिन किया।

-देश के बाकी हिस्सों में इसकी कमाई 150 करोड़ रुपए रही।

-दुनिया के बाकी हिस्सों में फिल्म ने पहले दिन 100 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

-ऐसे में कबाली का पहले दिन का कुल कलेक्शन 350 करोड़ रुपए रहा।

कबाली से पहले ये थी इन फिल्मों की पहले दिन की कमाई

-बाहुबलीः दि बिगिनिंग ने पहले दिन 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

-हैप्पी न्यू ईयर की पहले दिन की कमाई 45 करोड़ रुपए थी।

-प्रेम रतन धन पायो का फर्स्ट डे कलेक्शन 40 करोड़ रुपए था।

-हाल में रिलीज सुल्तान ने पहले दिन 36 करोड़ 50 लाख रुपए कमाए थे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story