TRENDING TAGS :
अब राष्ट्रीय राजनीति में हाथ आजमाने जा रहे हैं कन्हैया कुमार, यहां से लड़ेंगे चुनाव
नई दिल्ली: दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने अब राष्ट्रीय राजनीति में हाथ आजमाने का मन बना लिया है।
यह भी पढ़ें: PAK को अमेरिका ने दिया तगड़ा झटका, रद्द की 30 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद
जानकारी के अनुसार, अब वो 2019 में लोकसभा चुनाव बिहार से लड़ेंगे। कन्हैया बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। यही नहीं, खबर ये भी है कि बेगूसराय से कन्हैया को लोकसभा चुनाव लड़वाने को लेकर सभी वामपंथी पार्टी एकमत हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: जमीन घोटले को लेकर रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ FIR दर्ज, ये है पूरा मामला
वहीं, इस मामले को लेकर बिहार सीपीआई के महासचिव सत्यनारायण सिंह का बयान भी आया है। उन्होंने कहा है कि बेगूसराय से कन्हैया को चुनाव लड़वाने को लेकर पटना से दिल्ली तक सभी वामपंथी दलों के बीच एक राय बन चुकी है।
यह भी पढ़ें: आर्थिक आंकड़े तय करेंगे शेयर बाजार की चाल
ऐसे में आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई और वामपंथी पार्टियों ने कन्हैया को महागठबंधन के घटक दल का साझा उम्मीदवार बनाने का मन बनाया है। अब इसकी औपचारिक घोषणा होनी बाकि है। बता दें, अब तक तो बेगूसराय लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है।