×

बंगाल में CONG-CPM गठजोड़ पर करात ने सवाल उठाए, येचुरी बने निशाना

Rishi
Published on: 20 May 2016 5:42 AM IST
बंगाल में CONG-CPM गठजोड़ पर करात ने सवाल उठाए, येचुरी बने निशाना
X

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में पार्टी की हुई दुर्दशा से सीपीएम के पूर्व महासचिव और मौजूदा पोलित ब्यूरो सदस्य प्रकाश करात और मौजूदा महासचिव सीताराम येचुरी के बीच मतभेद और बढ़ते दिख रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में करात ने राज्य में कांग्रेस से सीपीएम के गठजोड़ को लेकर सवाल उठाए हैं।

क्या कहा प्रकाश करात ने?

-करात ने कहा कि सीपीएम की सेंट्रल कमेटी से बिना पूछे बंगाल में गठजोड़ किया गया।

-उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि ये गठजोड़ उनकी बनाई रणनीति थी।

-करात ने कहा कि पार्टी इस मामले पर जरूर गौर करेगी ताकि भविष्य के लिए सबक लिया जा सके।

-करात ने ये भी कहा कि केरल के सीएम का नाम शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में ही तय होगा।

-बता दें कि अब तक सीएम के नाम को तय करने का काम केंद्रीय नेतृत्व करता रहा है।

क्या बोले सीताराम येचुरी?

-येचुरी ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव के वक्त जैसी ही बंगाल में पार्टी की स्थिति है।

-पार्टी में उठ रही विरोध की आवाजों पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार किया।

-येचुरी ने कहा कि पहले पराजय की समीक्षा होगी, विरोध से कुछ हासिल होने वाला नहीं है।

2014 में करात को कदम खींचने पड़े थे

-येचुरी और करात के बीच छत्तीस का आंकड़ा काफी पुराना है।

-अक्टूबर 2014 में येचुरी ने करात की बनाई एक रिपोर्ट पर सवाल उठाए थे।

-करात ने अपनी रिपोर्ट में राजनीतिक रणनीति की व्याख्या की थी।

-येचुरी के सवाल उठाने पर रिपोर्ट में बदलाव का सेंट्रल कमेटी ने निर्दश दिया था।

-इसके बाद पोलित ब्यूरो ने रिपोर्ट वापस लेकर इसे नए सिरे से तैयार किया था।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story