×

कारगिल विजय दिवस आज, गवर्नर राम नाइक और CM योगी ने दी श्रद्धांजलि

By
Published on: 26 July 2017 9:57 AM IST
कारगिल विजय दिवस आज, गवर्नर राम नाइक और CM योगी ने दी श्रद्धांजलि
X

लखनऊ: आज कारगिल विजय दिवस है। आज ही के दिन हमारे देश के सैनिकों ने सबसे कठिन लड़ाई पर जीत हासिल की थी। कारगिल दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गवर्नर रामनाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ कारगिल स्मृति वाटिका पहुंचे।

वहीं इस मौके पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, मंत्री मोहसिन रज़ा, डॉ महेंद्र सिंह, ब्रजेश पाठक, सुरेश खन्ना, रीता बहुगुणा जोशी, डॉ दिनेश शर्मा और आशुतोष टंडन भी मौजूद रहे। सभी लोगों ने शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।

क्या हुआ था 26 जुलाई 1999 को

17 साल पहले बर्फ की पहाड़ियों पर लड़ी गई 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए 'ऑपरेशन विजय' को सफलतापूर्वक अंजाम देकर हमारे देश को घुसपैठियों के चंगुल से आजाद कराया था। इसी की याद में '26 जुलाई' अब हर वर्ष कारगिल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बता दें कि कारगिल युद्ध में देश ने कई सपूतों को खोया था, जिसमें उत्तर प्रदेश के भी 5 जवान शहीद हुए थे।

क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

कार्यक्रम की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीप जलाकर की। छात्राओं ने देशभक्ति के गानों पर काफी सुंदर प्रस्तुति दी। शहीदों को याद करते हुए सीएम ने कहा कि शहीद का बलिदान राष्ट्र का जीवन होता है। इन शहीदों को मैं नमन करता हूं।

प्रदेश में सभी नगर निगमों को शहीदों की याद में कारगिल स्मृति वाटिका की तरह पार्क बनाना चाहिए। छात्र-छात्राओं को स्कूली जीवन से ही राष्ट्र भावना की सीख दी जानी चाहिए।

आगे की स्लाइड में जानिए और क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

-हमने कारगिल की लड़ाई में पाकिस्तान को पीछे धकेल दिया था।

-हिंदुस्तान में उस समय अटल बिहारी बाजपेई की सरकार थी।

-उन्होंने कहा था कि जब तक एक भी घुसपैठी सीमा में रहेगा, तब तक कोई बातचीत नहीं होगी।

-आगे उन्होंने कहा कि आजकल युवा मल्टीनेशनल कम्पनी में जाने के लिए उत्सुक रहते हैं।

पहले सेना में जाने के लिए उत्सुक रहते थे।

-मैं उन युवाओं से अनुरोध करूंगा कि युवाओं को राष्ट्र सेवा को प्राथमिकता देनी चाहिए।

-हमारा सिर्फ एक धर्म होना चाहिए और वो है राष्ट्रधर्म, इससे बढ़कर कुछ नहीं।

-हमारी सरकार शहीदों के नाम से संस्थाओं का नामकरण करने जा रही है।

-लखनऊ के सैनिक स्कूल का नाम हमने शहीद कैप्टेन मनोज पांडेय के नाम पर कर दिया है।

-शहीदो के परिजनों के साथ यूपी सरकार हमेशा खड़ी है।

-जिस मदद की भी जरूरत पड़ेगी, हमारी तरफ से कोई देरी नहीं होगी।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या बोले गवर्नर राम नाइक

क्या बोले गवर्नर राम नाइक

गवर्नर रामनाईक ने कहा कि मैंने पहले भी शहीदो के साम्मान में आयोजित कार्यक्रमो में शिरकत की है। लेकिन आज के कार्यक्रम में और पहले के कार्यक्रम में अंतर महसूस कर रहा हूं।

-कारगिल विजय दिवस का ये कार्यक्रम पहले के कार्यक्रमों की अपेक्षा अलग है।

-मैं पिछले 3 साल से कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं।

-मेरा ऐसा मानना है कि जिस तरह ये गणतंत्र दिवस और पंद्रह अगस्त की परेड को टीवी पर दिखाया जाता है, वैसे ही कारगिल विजय दिवस को भी सीधे टीवी पर दिखाया जाना चाहिए।

-साथ ही मैं योगी सरकार को एक शैक्षिक संस्थान का नाम कैप्टन मनोज पाण्डेय के नाम से रखने पर बधाई देता हूं। यह अच्छा फैसला है।

आगे की स्लाइड में देखिए कारगिल विजय दिवस पर स्मृति वाटिका की और भी तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए कारगिल विजय दिवस पर स्मृति वाटिका की और भी तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए कारगिल विजय दिवस पर स्मृति वाटिका की और भी तस्वीरें



Next Story