×

ये क्या! योगी आदित्यनाथ के इस मंत्री को नहीं पता कि कासगंज में क्या हुआ

aman
By aman
Published on: 29 Jan 2018 5:42 PM IST
ये क्या! योगी आदित्यनाथ के इस मंत्री को नहीं पता कि कासगंज में क्या हुआ
X
ये क्या! योगी के इस मंत्री को नहीं पता कि कासगंज में क्या हुआ

कानपुर: योगी सरकार मे भी ऐसे मंत्रियों की कमी नहीं है, जिन्हें पद तो मिल गया लेकिन वो प्रदेश की हलचलों में रुचि रखना मुनासिब नहीं समझते। एक तरफ, सूबे का कासगंज जिला सांप्रदायिक हिंसा की आग में झुलस रहा है दूसरी तरफ, योगी सरकार में एक मंत्री ऐसे भी हैं जिन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं। योगी सरकार के इस मंत्री का नाम है मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी।

कानपुर सीएसए के कैलाश भवन में चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 57वें प्रांतीय अधिवेशन में सोमवार (29 जनवरी) को शिरकत करने आए यूपी सरकार में श्रम एवं सेवा योजन मंत्री मनोहर लाल पंत उर्फ़ मन्नू कोरी।

...और टाल दी बात

इस अधिवेशन में शामिल होने के बाद मन्नू कोरी मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का जमकर बखान किया। लेकिन जब उनसे कासगंज हिंसा के बारे में पूछा गया तो मंत्री महोदय ने जानकारी होने से ही इंकार कर दिया। और जब जानकारी दी गई तो उन्होंने जांच कर कार्यवाही की बात कह, टाल दिया।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story