×

कैनेडी हत्याकांड: डोनाल्ड ट्रंप का सभी दस्तावेज जारी करने का वादा

aman
By aman
Published on: 29 Oct 2017 12:08 PM IST
कैनेडी हत्याकांड: डोनाल्ड ट्रंप का सभी दस्तावेज जारी करने का वादा
X
कैनेडी हत्याकांड: डोनाल्ड ट्रंप का सभी दस्तावेज जारी करने का वादा

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी की हत्या के मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों को जारी करने का वादा किया है, ताकि कैनेडी की हत्या से जुड़े षड्यंत्र की सभी अटकलों पर विराम लग सके। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'जनरल केली, सीआईए और अन्य एजेंसियों के साथ बातचीच के बाद मैं जेएफके हत्याकांड की सभी फाइलों को जारी करूंगा। लेकिन इनमें उन लोगों के नाम एवं पते नहीं होंगे जो अभी भी जिंदा हैं।'

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मैं इस मामले में पूर्ण खुलासे एवं पारदर्शिता के लिए यह कर रहा हूं, ताकि कैनेडी हत्या में षड्यंत्र की सभी अटकलों पर विराम लग सके।'

कुछ दस्तावेजों को जारी नहीं करने का फैसला

ट्रंप ने गुरुवार को नेशनल आर्काइव को पिछले अप्रकाशित 2,891 दस्तावेजों को जारी करने को कहा, लेकिन सीआईए और एफबीआई के दबाव की वजह से कुछ दस्तावेजों को जारी नहीं करने का फैसला लिया गया। ट्रंप ने गुरुवार को एक ज्ञापन जारी करते हुए कहा था, कि 'मेरे पास आज हमारे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को संभावित तौर पर हानि पहुंचाने के स्थान पर कुछ संदर्भों को संपादित किए जाने को स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।'

...ताकि जल्द प्रकाशित हो सके

डोनाल्ड ट्रंप ने एजेंसियों को 26 अप्रैल 2018 तक कुछ चुनिंदा दस्तावेजों को गुप्त बनाए रखने के अपने फैसले की समीक्षा करने को कहा है, ताकि उन्हें जल्द से जल्द प्रकाशित किया जा सके।

दस्तावेजों की अगली खेप कब, पता नहीं

बता दें, कि अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी एजेंसियों के कुछ सामग्रियों को गुप्त बनाए रखने के आग्रह से संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए उन्हें इसकी समीक्षा करने का समय दिया है। हालांकि, व्हाइट हाउस ने दस्तावेजों की अगली खेप जारी करने की कोई स्पष्ट समय सीमा नहीं दी है।

आईएएनएस



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story