×

नए साल पर US को किम की धमकी- मेरे डेस्क पर रहता है न्यूक्लियर बटन

aman
By aman
Published on: 1 Jan 2018 9:43 AM IST
नए साल पर US को किम की धमकी- मेरे डेस्क पर रहता है न्यूक्लियर बटन
X
नए साल पर US को किम की धमकी, कहा- मेरे डेस्क पर रहता है न्यूक्लियर बटन

प्योंगयांग: बीते साल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने एक-दूसरे को बर्बाद करने की कई बार धमकियां दीं। किम ने ये सिलसिला नए साल पर भी जारी रखा। नए साल की शुरुआत पर भी किम ने अमेरिका को धमकाया है।

नए साल पर देश को संबोधित करते हुए किम जोंग उन ने कहा, कि 'वह अमेरिका के किसी भी हिस्से को निशाना बना सकते हैं। कहा, पूरा अमेरिका हमारे परमाणु हथियारों के दायरे में है और न्यूक्लियर बटन हमेशा मेरे डेस्क पर होता है। यह धमकी नहीं, सच्चाई है।'

अमेरिका हमारे एटमी हथियार की जद में

किम जोंग के मुताबिक, 'अमेरिका अब उत्तर कोरिया के खिलाफ कभी युद्ध नहीं छेड़ सकता। उसने कहा, हमने अमेरिका के सभी हिस्सों पर परमाणु से हमले की क्षमता विकसित कर ली है।'

दक्षिण कोरिया को दिया संदेश

हालांकि, किम ने दक्षिण कोरिया को संदेश देते हुए कहा है कि 'बातचीत के रास्ते खुले हुए हैं। कोरियाई प्रायद्वीप से सैन्य तनाव कम करना जरूरी है। दक्षिण कोरिया में फरवरी में होने जा रहे विंटर ओलिंपिक्स में उत्तर कोरिया के खिलाड़ियों को भेजने पर किम ने कहा, 'यह संभव है कि दोनों कोरिया के अधिकारी जल्द मुलाकात करेंगे और इस पर विचार करेंगे।' किम ने उम्मीद जताई कि यह आयोजन सफल होगा।

प्योंगयांग और सियोल सुधर सकते हैं रिश्ते

किम ने आगे कहा, कि 'प्योंगयांग और सियोल को अपने रिश्ते में सुधार करना चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा, कि 'नॉर्थ कोरिया परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब उसकी सुरक्षा को खतरा होगा।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story