×

पाकिस्तान ने कहा- दया याचिका दाखिल करने के समय तक जाधव को फांसी नहीं

पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव तब तक जीवित रहेंगे, जब तक दया याचिका दाखिल करने का उनका अधिकार खत्म नहीं हो जाता। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस मामले में शीर्ष अधिकारियों से चर्चा की।

zafar
Published on: 2 Jun 2017 7:36 AM IST
पाकिस्तान ने कहा- दया याचिका दाखिल करने के समय तक जाधव को फांसी नहीं
X

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव तब तक जीवित रहेंगे, जब तक दया याचिका दाखिल करने का उनका अधिकार खत्म नहीं हो जाता। वहीं प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में भारत की दलीलों से निपटने के लिए शीर्ष अधिकारियों से इस्लामाबाद की रणनीति के बारे में चर्चा की।

विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) द्वारा फांसी पर रोक का कोई फर्क नहीं पड़ता। जाधव तब तक जीवित रहेंगे, जबतक दया याचिका दाखिल करने का उनका अधिकार खत्म नहीं हो जाता।

यह भी पढ़ें...पाक जाधव मामले में रणनीति बनाने में जुटा, शरीफ ने अफसरों के साथ की मीटिंग

शरीफ की बैठक को लेकर गुप्त स्रोतों का कहना है कि नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (एनएससी) ने आईसीजे में आठ जून को होने वाली अगली सुनवाई के दौरान पाकिस्तान की तरफ से बचाव के विकल्पों तथा तैयारियों के बारे में चर्चा की।

बैठक में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जुबेर हयात, नौसेना प्रमुख एडमिरल मुहम्मद जकाउल्लाह, वायुसेना प्रमुख सोहेल अमान तथा इंटर सर्विसिस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नाविद मुख्तार ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें...तो क्या, जाधव मामले में नया खेल करने वाला है पाकिस्तान ?

इसके अलावा, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, वित्त मंत्री इशाक डार, आंतरिक मंत्री चौधरी निसार अली खान, योजना मंत्री अहसान इकबाल, प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) नसीर खान जुनेजा ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

बैठक में आईसीजे में तदर्थ न्यायाधीश के लिए सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीशों के नाम पर भी चर्चा हुई। हालांकि किसी भी नाम पर अंतिम सहमति नहीं बन पाई।

जकारिया ने कहा कि आईसीजे में भारत की याचिका जाधव को राजनयिक संपर्क प्रदान करने के अधिकार को लेकर है।

यह भी पढ़ें...पाक को अपने ने ही दिया झटका, कहा- कुलभूषण जाधव को ईरान से पकड़ा था

प्रवक्ता ने कहा, "यह इसलिए नहीं है कि आईसीजे पाकिस्तानी कानूनी प्रक्रिया को लेकर अपीलीय अदालत के रूप में काम कर सकता है। यही कारण है कि वकील खवार कुरैशी ने अदालत को सूचित किया था कि भारत जो चाह रहा है, वह इस अदालत से उसे नहीं मिल सकता। उन्होंने अदालत से यह भी कहा कि भारत मीडिया का इस्तेमाल मामले के बारे में खराब छवि बनाने के लिए कर रहा है।"

यह भी पढ़ें...कुलभूषण जाधव: साल्वे से डरा पाक, ICJ में वकीलों की नई टीम के साथ उतरेगा

उन्होंने कहा कि जाधव द्वारा जासूसी तथा पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के कबूलनामे के आधार पर 23 जनवरी को इस्लामाबाद ने भारत से जानकारी मुहैया कराने की मांग की थी, जिसके बारे में उसे बार-बार याद दिलाया गया, लेकिन वह इसमें नाकाम रहा।

यह भी पढ़ें...कुलभूषण जाधव केस: भारत की बड़ी जीत, ICJ ने अंतिम फैसले तक फांसी पर लगाई रोक

प्रवक्ता ने जाधव की फांसी पर रोक को कुछ नहीं बल्कि 'सामान्य' करार दिया।

बलूचिस्तान तथा कराची में आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जाधव को मौत की सजा सुनाई है, जिसपर आईसीजे ने 18 मई को रोक लगा दी।

--आईएएनएस



zafar

zafar

Next Story