×

लाल कृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Admin
Published on: 6 April 2016 6:47 PM IST
लाल कृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी का दिल का दौरा पड़ने से निधन
X

नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बता दें, कि पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। पिछले साल दिसंबर में उन्हें सांस लेने में समस्या की वजह से एम्स में भर्ती कराया गया था।

lk-advani-and-his-wife

पीएम नरेंद्र मोदी ने कमला आडवाणी के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट किया 'कमला आडवाणी जी के निधन पर गहरा दुख है। वह एलके आडवाणी जी के लिए शक्ति का स्तंभ थीं और उन्होंने हमेशा ही कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया और उत्साह बढ़ाया।'

newztrack परिवार ने भी कमला आडवाणी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

pm-tweet

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि वे कमला आडवाणी के निधन से आहत हैं और ईश्वर आडवाणी के परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें।

shivraj-chauhan-tweet



Admin

Admin

Next Story