×

लालचंद राजपूत बने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच, इन दिग्गजों को पछाड़ा

By
Published on: 25 Jun 2016 9:58 PM IST
लालचंद राजपूत बने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच, इन दिग्गजों को पछाड़ा
X

नई दिल्ली: बीसीसीआई द्वारा अनिल कुंबले को इंडियन क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाने के बाद शनिवार को पूर्व भारतीय बैट्समैन लालचंद राजपूत को अफगानिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। लालचंद राजपूत पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कैप्टन इंजमाम उल हक की जगह लेंगे। बता दें कि इंजमाम उल हक ने इसी साल अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था।

दिग्गजों को छोड़ा पीछे

-लालचंद राजपूत के नाम की सिफारिश बीसीसीआई ने की थी।

-उन्होंने इस पद के लिए पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और वेस्टइंडीज के कोरी कोलीमोर को पछाड़ा।

यह भी पढ़ें ... बिग बैश लीग में खेलेंगी हरमनप्रीत कौर, सिडनी थंडर्स में दिखाएंगी जलवा

राजपूत का अनुभव अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए काफी महत्वपूर्ण

-अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष दानिश नसीमुल्लाह ने कहा कि राजपूत भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के अलावा आईपीएल में मुंबई इंडियंस को भी कोचिंग दे चुके हैं।

-उनका अनुभव अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।

-नसीमुल्लाह ने कहा कि राजपूत तकनीकी और पेशेवर रूप से क्रिकेट के मजबूत कोच हैं।

-मुझे यकीन है कि अफगान नेशनल क्रिकेट टीम के साथ उनकी मौजूदगी से टीम को फायदा होगा।

-वह स्कॉटलैंड, आयरलैंड और नीदरलैंड के दौरे के लिए टीम से जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें ... मुश्किल में थी टीम इंडिया, एक बाउंसर ने तोड़ा जंबो का जबड़ा और फिर …

मोहम्मद कैफ ने भी किया था अप्लाई

-नसीमुल्लाह ने बताया कि एक अन्य पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी इस पद के लिए आवेदन किया था।

-राजपूत और कैफ दोनों को अंतिम दौर के साक्षात्कार के लिए चुना गया था, लेकिन चयन समिति ने राजपूत को चुना।

यह भी पढ़ें ... BCCI चीफ अनुराग ठाकुर ने किया ऐलान, अनिल कुंबले होंगे टीम के नए कोच

कौन हैं लालचंद राजपूत ?

-लालचंद राजपूत का जन्म मुंबई में हुआ था।

-54 साल के राजपूत ने साल 1985 से लेकर साल 1987 के बीच भारत की ओर से दो टेस्ट और चार वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले।

-संन्यास के बाद लालचंद राजपूत मुंबई क्रिकेट संघ के जॉइंट सेक्रेट्री रहे।

-लालचंद राजपूत कोचिंग से भी जुड़े रहे और भारत की अंडर 19 और ए टीमों के साथ कोच के रूप में सफल रहे।

-राजपूत साल 2007 में पहला वर्ल्ड टी-20 जीतने वाली भारतीय टीम के मैनेजर भी थे।

-उन्होंने 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के कोच की महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई।



Next Story