×

वेस्‍ट बंगाल विधानसभा चुनाव का अंतिम दौर, 25 सीटों पर वोटिंग जारी

Newstrack
Published on: 5 May 2016 10:51 AM IST
वेस्‍ट बंगाल विधानसभा चुनाव का अंतिम दौर, 25 सीटों पर वोटिंग जारी
X

कोलकाताः वेस्‍ट बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे और अंतिम दौर के लिए वोटिंग चल रही है। इस दौर में कूच बिहार जिले की 9 और पूर्वी मिदनापुर की 16 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें... लाल हुआ बंगाल का चुनाव, तीसरे चरण में माकपा कार्यकर्ता की मौत

50 लाख से ज्यादा वोटर

-इस दौर में वोटरों की संख्या 58 लाख, 4 हजार है।

-इस दौर में 6,774 मतदान केंद्रों पर लोग वोट डाल रहे हैं।

-7,790 ईवीएम और 621 वीवीपीएटी से वोट डाले जा रहे।

-अंतिम दौर में 25 सीटों पर 170 कैंडिडेट किस्मत आजमा रहे हैं।

-18 महिला उम्मीदवार भी मैदान में।



Newstrack

Newstrack

Next Story