TRENDING TAGS :
हार के बाद मेसी ने लिया सन्यास, रोते हुए कहा- जीतने की कोशिश की, अब बस
नई दिल्ली: फुटबॉल प्रेमी उस वक्त सन्न रह गए जब उन्हें ये खबर मिली कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी लियोनल मेसी अब उन्हें मैदान में खेलता नहीं दिखेगा। चिली के हाथों कोपा अमेरिका कप हारने के बाद अर्जेंटीना के इस फॉरवर्ड फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय खेल से संन्यास लेने का फैसला लिया। मेसी अब अर्जेंटीना के लिए नहीं खेलेंगे। बार्सिलोना फुटबॉल कप के लिए वे अपना खेल जारी रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि लियोनल मेसी इस वक्त दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फुटबॉलर खिलाड़ी हैं। ज्ञात हो कि कोपा अमेरिका कप के फाइनल में चिली ने अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया।
क्या था अंतिम मैच का हाल ?
-कोपा अमेरिका कप में अर्जेंटीना के लिए खेलते वक्त मेसी पर कुछ ज्यादा ही दबाव में थे।
-दबाव में मेसी एक बार फिर बिखर गए।
-चिली के खिलाफ फाइनल मैच में शूटआउट के दौरान मेसी ने पेनाल्टी मिस कर दी थी।
-हार के बाद इस खिलाड़ी ने कहा, 'मेरे और राष्ट्रीय टीम का साथ यहीं खत्म होता है। मैं जितना कर सकता था किया, चैंपियन नहीं होना दुख पहुंचाता है।'
मेसी ने की मीडिया से भावुक बातें :
-फाइनल मैच हारने के बाद मेसी बहुत भावुक दिखे। मीडिया ने जब उनसे पूछा, कि क्या वह संन्यास की बात कर रहे हैं। उनका जवाब था 'मैंने पूरी कोशिश की। चार फाइनल हो गए। मैं एक भी नहीं जीत पाया। जितना मुमकिन था मैंने किया। इस हार से मुझे सबसे ज्यादा दुख पहुंचा है। यह साफ है कि यह सिर्फ मेरे लिए नहीं है।'
-जब मेसी से पूछा गया कि क्या अब वह अपने देश की यूनिफॉर्म दोबारा नहीं पहनेंगे। तो जवाब था- 'मुझे नहीं लगता, मैंने इसके बारे में सोचा, जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि मैंने जीतने की बहुत कोशिश की लेकिन अब बस। हमने चार फाइनल हारे हैं।'