×

QED से विलय पर अखिलेश तो मौर्या की BSP में पैठ का आज लिटमस टेस्ट

Rishi
Published on: 25 Jun 2016 5:12 AM IST
QED से विलय पर अखिलेश तो मौर्या की BSP में पैठ का आज लिटमस टेस्ट
X

लखनऊः सीएम और सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी से बगावत करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या के लिए आज का दिन किसी लिटमस टेस्ट से कम नहीं है। सपा के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के कौमी एकता दल (क्यूईडी) के उस विलय पर आखिरी फैसला होना है, जिसके विरोध में अखिलेश हैं। वहीं, बीएसपी के विधानमंडल दल की बैठक में तय होगा कि पार्टी से बगावत करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या की उसके विधायकों पर कितनी पैठ है।

अखिलेश के लिए क्यों है लिटमस टेस्ट?

-सीएम और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव क्यूईडी से विलय का विरोध कर चुके हैं।

-नाराज अखिलेश ने विलय में अहम भूमिका निभाने वाले मंत्री बलराम यादव को बर्खास्त कर दिया था।

-सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अपने चाचा शिवपाल की शिकायत पिता और राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह से की थी।

-अखिलेश की नाराजगी के बाद शिवपाल ने कहा था कि विलय मुलायम की मर्जी से हुआ और अंतिम फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा।

-पार्लियामेंट्री बोर्ड बैठक में तय होगा कि अखिलेश को मुलायम तरजीह देते हैं या अपने भाई शिवपाल के साथ खड़े होते हैं।

स्वामी प्रसाद के लिए क्यों है लिटमस टेस्ट?

-स्वामी प्रसाद मौर्या ने दावा किया है कि पार्टी के ज्यादातर विधायक उनके साथ हैं। उन्होंने नेता विपक्ष का पद भी नहीं छोड़ा है।

-विधानसभा अध्यक्ष को लिखकर दिया है कि अगर नेता विपक्ष के तौर पर कोई नया नाम बीएसपी भेजती है तो मंजूरी देने से पहले उनसे भी पूछा जाए।

-मौर्या के पार्टी से बगावत के बाद मायावती ने विधानमंडल दल की बैठक बुलाने के निर्देश दिए थे।

-बैठक में विधायकों के रुख से ही तय होगा कि बगावत के बावजूद मौर्या की कितनी पैठ पार्टी में बची हुई है।

-इंद्रजीत सरोज, धर्म सिंह सैनी और राम प्रसाद चौधरी नेता विपक्ष बनने वाले नामों में टॉप पर हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story