×

मेयर चुनाव में सपा ने उतारा किन्नर प्रत्याशी, अयोध्या में ठोंकेगी ताल

aman
By aman
Published on: 29 Oct 2017 12:40 PM GMT
मेयर चुनाव में सपा ने उतारा किन्नर प्रत्याशी, अयोध्या में ठोंकेगी ताल
X
राजेन्द्र चौधरी की फ़ाइल फोटो

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने नगर निगमों के मेयर पद पर चुनाव के लिए फैजाबाद से किन्नर गुलशन बिंदु को मैदान में उतारा है। प्रदेश की 16 नगर निगम सीटों में से सपा ने सात सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

चूंकि, दो दशक से भी ज्यादा समय से चुनावी सियासत धर्मनगरी के इर्द गिर्द ही घूमती रही है। इसलिए यह सीट प्रदेश की अहम नगर निगम सीटों में शामिल है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी छोटी दीपावली के दिन भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम कर स्थानीय निवासियों समेत एक विशेष वर्ग का मन मोहा है। इसलिए इस सीट से सीएम योगी की भी प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है।

ये भी पढ़ें ...UP निकाय चुनाव: 22 से 29 नवंबर के बीच होगा चुनाव, 1 दिसंबर को रिजल्ट

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा, कि 'पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव उम्मीदवारों के चयन को लेकर मीटिंग कर रहे हैं। जैसे-जैसे उम्मीदवारों के नाम तय होते जाएंगे। प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।'

ये भी पढ़ें ...UP निकाय चुनाव: जानें आपके क्षेत्र में किस तारीख को होगा मतदान

ये हैं प्रत्याशी :

मेरठ नगर निगम- दीपू मनेठिया वाल्मीकि

बरेली- डॉ. आईएस तोमर

मुरादाबाद- यूसुफ अंसारी

अलीगढ़- मुजाहिद किदवई

झांसी- राहुल सक्सेना

अयोध्या-फैज़ाबाद:- गुलशन बिंदु

गोरखपुर: राहुल गुप्ता।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story