×

इटली की लड़की को FB पर इंडियन से हुआ प्यार, दिलाई नौकरी-बसाया परिवार

Newstrack
Published on: 11 May 2016 7:08 AM GMT
इटली की लड़की को FB पर इंडियन से हुआ प्यार, दिलाई नौकरी-बसाया परिवार
X

बुलंदशहरः फेसबुक से पनपे प्‍यार के बाद दो मुल्‍कों की दूरियों को दरकिनार कर एक इटली की लड़की ने इंडियन लड़के से शादी कर ली। खुर्जा के मोहल्ला बुर्ज उस्मान खां के रहने वाले दीपक की दोस्‍ती फेसबुक पर एक इटली की लड़की से हो गई।

धीरे-धीरे प्‍यार परवान चढ़ा और इटली के रोमा शहर की रहने वाली रोमानिया ने दीपक से शादी करने का फैसला कर लिया। दोनों परिवारों की सहमति से रोमानिया और दीपक ने हिन्दू-रीति रिवाज से शादी की है।

यह भी पढ़ें... अमेरिका से शादी में आई फेसबुक पर मिली ‘मां’, बहू को दी बेशकीमती अंगूठी

italy

फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

-खुर्जा के मोहल्ला बुर्ज उस्मान खां निवासी दीपक शर्मा नौकरी की तलाश कर रहे थे।

-इसी बीच फेसबुक पर इटली की रहने वाली रोमानिया नारकोलाता से उनकी दोस्ती हो गई।

-दोस्ती के बीच ही दीपक को इटली के क्रूज जहाज से नौकरी का आॅफर आ गया।

-रोमानिया भी उसी क्रूज पर नौकरी करती हैं।

अपने परिवार के साथ दीपक और रोमानिया अपने परिवार के साथ दीपक और रोमानिया

क्रूज पर दोनों का प्यार चढ़ा परवान

-नौकरी के साथ-साथ दोनों के बीच दोस्ती और भी गहरी होती गई।

-दोनों आठ साल तक एक साथ क्रूज पर रहे और यहीं से दोनों ने हमेशा-हमेशा एक साथ रहने की कसमें खा लीं।

-इस प्यार को उस वक्त और भी ऊंचाइयां मिल गईं, जब दीपक के पिता ने विदेशी दुल्हन लाने की हामी भर दी।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर है दुल्हन

-रोमानिया नारकोलाता इटली के रोमा शहर की रहने वाली हैं।

-रोमानिया बताती है कि उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और कंपनी की तरफ से क्रूज पर साॅफ्टवेयर का काम कर रहीं थीं।

दीपक ने की डीयू से बीएससी की पढ़ाई

-दीपक शर्मा ने केंद्रीय विद्यालय सूरतगढ़ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की है।

-इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई करके आईआईटी की कोचिंग करने के बाद नौकरी की तलाश में जुट गए।

नीचे की स्‍लाइड्स में देखें तस्‍वीरें...

[su_slider source="media: 37330,37333,37332,37331,37329,37328,37320,37323,37325,37326,37327" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]

Newstrack

Newstrack

Next Story