TRENDING TAGS :
पेट्रोल, डीजल के बाद अब रसोई गैस पर महंगाई की मार
नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि के बाद अब रसोई गैस भी महंगी हो गई है। सब्सिडी वाले सिलेंडर में 2 रुपये 34 पैसे तो बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर में 48 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
आज से 10 दिनों तक कई राज्यों के किसान करेंगे आंदोलन
इस वृद्धि के बाद दिल्ली में लोगों को एलपीजी के लिए 493 रुपये 55 पैसे और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए 698.50 रुपये चुकाने होंगे। एक मई 2018 को दिल्ली में एलपीजी के सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 491 रुपये 21 पैसे था जो अब 2 रुपये 34 पैसे की वृद्धि के साथ 493 रुपये 55 पैसे हो गया है। वृद्धि के बाद कोलकाता में 496.65 रुपये प्रति सिलेंडर , मुंबई में 491.31 रुपये, चेन्नई में 481.84 रूपया हो गया है।
इतने रुपए से बढ़ें रसोई गैस के दाम
बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत बढ़कर कोलकाता में 723.50 रुपये, मुंबई में 671.50 रुपये, चेन्नई में 712.50 रूपया हो गया है। एक जून से बढ़ी कीमतों के बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी का सिलेंडर 48.50 रुपये महंगा हो गया है, तो कोलकाता में 49.50, मुंबई में 48.50 रुपये और चेन्नई में 49.50 रुपये प्रति किलो महंगा हो गया है।
जीडीपी 2017-18 में 6.7, चौथी तिमाही में 7.7 फीसदी
लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल में दामों में मामूली राहत देते हुए सरकार ने 31 मई को 6 पैसे की कटौती की थी । सरकार ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में 1 पैसे कम किये थे।
यह कटौती अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में नरमी आने के बाद हुई है। बता दें कि ईंधन की कीमतों में यह कटौती सीधे 16 दिन बाद हुई है, क्योंकि 14 मई से इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही थीं। उससे पहले कर्नाटक चुनाव के चलते 19 दिन तक ईंधन की कीमतें स्थिर रहीं थी। ईंधन की कीमत राज्यों के स्थानीय करों के हिसाब से बदलती हैं। सभी मेट्रो शहरों और अधिकतर राज्यों की राजधानी के मुकाबले दिल्ली में कीमतें सबसे कम हैं।