×

CM अखिलेश बोले- रफ्तार के साथ बढ़ेगी अर्थव्‍यवस्‍था, सपा ने पूरा किया वादा

By
Published on: 21 Nov 2016 10:35 AM IST
CM अखिलेश बोले- रफ्तार के साथ बढ़ेगी अर्थव्‍यवस्‍था, सपा ने पूरा किया वादा
X

CM अखिलेश बोले- रफ्तार के साथ बढ़ेगी अर्थव्‍यवस्‍था, सपा ने पूरा किया वादा

उन्नाव: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार 21 नवंबर को लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया। इस एक्‍सप्रेस वे को समय पर बनाने के लिए प्रयासरत रहे अधिकारियों को सीएम अखिलेश यादव सम्‍मानित करेंगे, अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। उद्घाटन से पहले सीएम अखिलेश ने कहा कि विकास के लिए समाजवादियों ने देश को उदाहरण दिया हैै।

23 महीने में देश का सबसे बड़ा एक्‍सप्रेस वे तैयार हो गया है । एक्‍सप्रेस वे हमारे घोषणापत्र में था और हमने अपना वादा पूरा किया। सीएम ने कहा कि मेट्रो का 1 दिसंबर को उद्घाटन होगा। इस 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण उन्नाव के बांगरमऊ में यह कार्यक्रम हो रहा हैं।

वायुसेना के विमानोंं ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर अपना जलवा विखेरा। सुखोई के विमानोंं ने बारी बारी लैंड किया। मिराज 2000 ने भी टेक ऑफ और लैंड किया। एक कुत्ते के सड़क पर आ जाने की वजह से एक सुखोई विमान सिर्फ ब्लोओफ्फ करके चला गया था फिर उसने भी लैंड और टेकऑफ किया।

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव भी मौके पर पहुंचेे। इस 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन उन्नाव के बांगरमऊ में किया गया।

क्‍या बोले सीएम अखिलेश

-यह हमारे घोषणापत्र मेंं था कि जब हमारी सरकार बनेगी तो यह सड़क बनेगी।

-नेताजी के अाने के लिए धन्‍यवाद देता हूं।

-समाजवादियों का काम देश के लिए उदाहरण है।

- इतना बड़ा एक्‍सप्रेसवे किसी भी राज्‍य के पास नहीं है।

-इतने लैपटॉप समाजवादियो ने बांटे, हमारा कोई मुकाबला नहीं कर सकता।

-रफ्तार के साथ अर्थव्‍यवस्‍था भी आगे बढ़ेगी।

- किसानों का सहयोग मिला तो और सड़कें बनेंगी।

-प्रमुख सचिव नवनीत सहगल को भी यहां हाेना चाहिए था वो होते तो और खुशी होती।

-23 महीने में सड़क बनाकर हमने तैयारी कर दी।

-दिल्‍ली और लखनउ को जोड़ने का काम करेगा ये हाईवे।

-मेट्रो का 1 दिसंबर को उद्घाटन होगा।

-जनता सेे अपील है 100 किमी से ज्‍यादा रफ्तार से न चले।

-मंडियां बन रही है। आने वाले समय में बड़े बड़े उद्योग और कारखाने इसी सड़क के किनारे आने वाले हैंं।

-सपा सरकार आई तो बलिया तक इस सड़क को ले जाने का काम करेंगे।

-उस हिस्से में 40 प्रतिशत जमीन हम लोगों ने ली है।

-इतनी लंबी एक्सप्रेसवे किसी प्रदेश के पास नहीं है।

बीजेपी पर बोला हमला

-अभी तो 500 और 1000 के नोट का मुद्दा चल रहा है।

-यह चमत्कारी लोग हैंं चुनाव के समय न जाने कौन सा मुद्दा ले आएं।

-काम तो उनके पास नहीं है। इसलिए इससे भी सावधान रहने की जरूरत है।

क्या बोले मुलायम सिंह

-पूरे यूपी की जनता को इस एक्‍सप्रेस वे का फायदा होगा।

-यूपी के अधिकारियों में बहुत क्षमता है।

-सीएम के साथ अधिकारियों को भी बहुत बधाई।

-मेरे द्वारा दी गई समय सीमा में ये एक्सप्रेस वे बन गया।

-4 साल में बनने के बजाए 2 साल में बना एक्सप्रेस वे।

-विकास के मामले में चैलेंज करता हूं कि यूपी सबसे आगे है।

-यूपी पूरे देश के लिए उदाहरण है सब इससे सीखें।

-शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए सरकार ने काम किया है।

-आजम खा के प्रयासों से रामपुर भी करीब हो गया।

-मैने कहा था मैं शिलान्यास नहीं उद्घाटन करता हूं।

-हमारी सरकार में बहुत नौकरियां दी गई हैं।

-हमने पुलिस भर्ती कराई है, इसमें बहुत बड़ी संख्या में महिलाएं हैं।

-कुछ लोगों ने मन बना लिया है कि उन्हें बस समाजवादी पार्टी के खिलाफ ही बोलना है।

कार्यक्रम की तैयारियों का बर्खास्‍त युवा नेता आनंद भदौरिया, दिग्विजय सिंह देव जायजा लेने पहुंचे थे। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे 302 किलोमीटर लंबा है। सोमवार को 11 फाइटर प्लेन इस एक्सप्रेस वे पर लैंड और टेक ऑफ हुए । दिल्ली-लखनऊ के बीच सफर में आधा वक्त बचेगा। उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि एक्सप्रेस-वे का निर्माण 23 माह के रिकॉर्ड समय में किया गया है।

क्‍या बोले शिवपाल

-शिवपाल यादव ने नेताजी के जन्मदिन से पहले एक्सप्रेस वे के उद्धघाटन पर सीएम को बधाई देते हैं।

-जबसे अखिलेश सरकार बनी है बहुत काम हुए हैं।

-यूपी के 45 जिलों को 4 लेन से जोड़ा गया है। यह भी ऐतिहासिक काम है।

-सभी मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्री को बधाई देता हूं।

-नेता जी के नेतृत्व में बहुत ऐतिहासिक काम हुए हैं। बधाई देता हूं।

-जब जब नेता जी सीएम बने हैं ऐतिहासिक काम हुए हैं ।

-शिवपाल ने सीएम अखिलेश की तारीफ की और इस योजना के लिए सीएम को बधाई दी।

रामगोपाल यादव ने कहा कि

-सीएम साहब को बधाई देना चाहता हू कि जन्मदिन से पहले एक्सप्रेसवे का लोकार्पण कराकर शानदार काम किया है।

-हिंदुस्तान के इतिहास में यह अभूतपूर्व उद्धघाटन है।

-यह इमेरजेंसी में एयर फाेेर्स के काम आएगा और जब आप दुबारा सीएम बनेंगे तो बलिया वाले एक्सप्रेसवे का उद्धघाटन नेता जी से कराएंंगे।

आजम खान ने कहा कि

-किसानों को खाद बीज के लिए किल्‍लत हो गई है।

-हमारे मेडिकल कॉलेज में साढ़े चार हजार मजदूर वापस चले गए क्योंकि उनको 400 रुपए देने के लिए खुला नहीं था।

-एक्‍सप्रेस वे, यह तोहफा सीएम के साथ एक लायक बेटे ने बाप को दिया है।

-साजिश करने वाले हमेशा जलील होते हैं। मोहब्बत के रिश्ते नहीं तोड़े जा सकते हैं।

-31 दिसम्बर 2015 को पीएम ने 8 लेन का शिलान्यास किया था और आज तक एक फवाद मिट्टी वहां नहीं डाली गई।

-यह भी एक इतिहास है। मंजिल है कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सड़क बनाने के लिए तैयार किया जाय।

ये पहुंचे मौके पर

सपा प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल यादव, कैबिनेट मिनिस्‍टर आजम खान,रामगोविंद चौधरी, राजेंद्र चौधरी, एसआरएस यादव, बलराम यादव, आलोक रंजन, जया बच्‍चन, डिंपल यादव।

एक्सप्रेस-वे आगरा से शुरू होकर फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, कानपुर, उन्नाव होते हुए लखनऊ तक पहुंचेगा। 302 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस के चलते आगरा से लखनऊ की दूरी तय करने में तीन से साढ़े तीन घंटे तक का वक्त कम लगेगा। जबकि दिल्ली से लखनऊ की दूरी तय करने में 5 से 6 घंटे का वक्त बचेगा।

एक्सप्रेस-वे पर ऐसी व्यवस्था की गई है कि किसी इमरजेंसी के वक्त फाइटर प्लेन यहां से उड़ाए और उतारे जा सकेंगे। इससे पहले साल 2015 के मई में वायुसेना ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर फाइटर प्लेन उतारे और यहां से उड़ाए थे।

आगे की स्‍लाइड में देखें फोटोज...

lucknow-agra-expressway lucknow-agra-expressway-01 lucknow-agra-expressway-03 lucknow-agra-expressway-06 lucknow-agra-expressway-05



Next Story