TRENDING TAGS :
TRIAL TRACK पर खूब दौड़ी METRO, आज हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे CM
सोमवार-मंगलवार मध्य रात्रि मेट्रो के चार कोचों को ट्रांसपोर्टनगर डिपो से निकालकर सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन तक प्री ट्रायल सिक्योरिटी चेक के लिए दौड़ाया गया। इसके बाद मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि में भी मेट्रो को 60 मीटर के स्पेशल स्पैन से पास कराया गया।
लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो दौड़ने के लिए तैयार है। सोमवार, मंगलवार और मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि में हुए प्री ट्रायल सिक्योरिटी चेक में मेट्रो पास हो गई है। गुरुवार को चार कोच वाली मेट्रो को मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे।
अचानक हुआ ट्रायल
-मेट्रो के एमडी ने मंगलवार देर रात अधिकारियों और कर्मचारियों को अचानक तलब कर मेट्रो का सिक्योरिटी चेक किया।
-एलएमआरसी सूत्रों ने बताया कि एमडी कुमार केशव के आदेश पर पहले सोमवार-मंगलवार मध्य रात्रि मेट्रो के चार कोचों को ट्रांसपोर्टनगर डिपो से निकालकर सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन तक प्री ट्रायल सिक्योरिटी चेक के लिए दौड़ाया गया।
-इसके बाद मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि में भी मेट्रो को 60 मीटर के स्पेशल स्पैन से पास कराया गया।
-यह पिलर लेस स्पैन है और सीएम की मौजूदगी में मेट्रो को इसी स्पैन पर दौड़ना है।
-गौरतलब है कि एक दिसंबर को सीएम अखिलेश यादव मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे।
आगे पढ़िए हाई अलर्ट पर रही टीम...
..और सफल रहा ऑपरेशन
-ऐसे में, एमडी के आदेश पर पिछली दो रातों से मेट्रो के तैयार स्टेशनों पर सिग्नल, ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन, ट्रैक से जुड़े सभी अधिकारियों को तलब किया गया।
-इसके बाद मध्य रात्रि में मेट्रो को डिपो से निकालकर 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन से सिंगार नगर स्टेशन तक एलीवेटेड ट्रैक पर लाया गया।
-इस दौरान एमडी मेट्रो सहित पूरी टेक्निकल टीम हाई अलर्ट पर रही।
-सूत्रों की मानें तो कोई तकनीकी समस्या नहीं आई और यह सिक्योरिटी चेक सक्सेसफुल रहा।
-इस दौरान मेट्रो के ब्रेकिंग सिस्टम, कंट्रोल बैकअप, ऑसिलेशंस यानि ट्रेन के शॉक प्रूफ होने की जांच हुई।
-एलएमआरसी सूत्रों ने बताया कि पुर्जों की जांच के बाद यह सिक्योरिटी चेक जरूरी था।
-मेट्रो के स्टेटिक ट्रायल यानि पुर्जों के बाद इसके डायनमिक ट्रायल को परखा गया।
-अब एक दिसंबर से रोजाना इसका ट्रायल किया जाएगा।
आगे जानिए क्या है सीएम अखिलेश यादव का कार्यक्रम...
सीएम का कार्यक्रम
-एलएमआरसी ने बताया कि सीएम अखिलेश यादव की अगवानी में मेट्रो एलीवेटेड ट्रैक पर आएगी।
-अभी तक के कार्यक्रम के मुताबिक सीएम को सुबह 10 बजे मेट्रो डिपो का लोकार्पण करना है।
-इसके बाद वह 10.30 बजे मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे।
-10 बजकर 45 मिनट पर वह अवध चौराहे पर जनसभा करेंगे।
-इसी बीच लगभग 11 बजे मेट्रो जनता के बीच आएगी।
-राजधानी में मेट्रो का नार्थ साउथ कॉरिडोर 8 किलोमीटर का फर्स्ट फेज 80 परसेंट पूरा हो चुका है।इसी पर मेट्रो को दौड़ाया जाएगा।
-पहले चरण में चार कोच वाली मेट्रो को चेन्नई स्थित अल्स्टॉम फैक्ट्री से मंगाकर गुरूवार को सीएम दवारा हरी झंडी दिखाने के बाद इसी कॉरिडोर पर डॉयनमिक ट्रायल होगा।
-मेट्रो को लेकर एलएमआरसी और सीएम कार्यालय से लेकर आम लोगों में भी खासा रोमांच है।
-एमडी कुमार केशव ने बताया कि हमारी कोशिश होगी कि हम होली के बाद इसे जनता को सफर के लिए शुरू कर दें।
आगे जानिए स्मार्ट कार्ड के बारे में...
26 सेवाओं से इंटरलिंक्ड स्मार्ट कार्ड
-लखनऊ मेट्रो के सूत्रों की मानें तो सब कुछ ठीक रहा तो 1 जनवरी से मेट्रो के स्मार्ट कार्ड भी मिलने लगेंगे।
-इतना ही नहीं उन्हें अलग अलग पब्लिक यूज की 26 सेवाओं से इंटरलिंक्ड भी किया जाएगा।
-फर्स्ट फेज में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 50 हजार कार्ड आएंगे।
-इन्हें ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन के लिए यूज किया जा सकेगा।
-ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन का काम चेक रिपब्लिक की एक कंपनी को दिया गया हे।
-इस कार्ड से मेट्रो के फेयर पेमेंट के अलावा सिटी बस सर्विस और पार्किंग फीस के भुगतान में भी इन कार्डों का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
-पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के लिए मेट्रो के स्मार्ट 'गो ग्रीन कार्ड' अवेलेबल होंगे।
-मेट्रो के स्मार्ट कार्ड पर लखनऊ की सांस्कृतिक धरोहरों की छाप रहेगी।
-इसमें लाल रंग में रूमी गेट की तस्वीर होगी और कार्ड इजी टू हैंडल होगा।
-स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने के लिए होली से पहले तक रिचार्ज मशीनें भी स्टेशनों पर लगा दी जाएंगी।
-इतना ही नहीं पैसेंजर्स फैसिलिटी काउंटर्स पर भी कार्ड को टॉप-अप कराया जा सकेगा।
-इसके अलावा हर मेट्रो स्टेशन पर दो टिकट वेंडिंग मशीनों को इंस्टॉल किया जाएगा।