×

पहले ही दिन धोखा दे गई लखनऊ मेट्रो, सीढ़ी से निकाले गए फंसे यात्री

By
Published on: 6 Sept 2017 9:28 AM IST
पहले ही दिन धोखा दे गई लखनऊ मेट्रो, सीढ़ी से निकाले गए फंसे यात्री
X

लखनऊ: जिस मेट्रो का लखनऊ वाले करीब 3 साल से इंतजार कर रहे रहे थे, उसमें बैठने का सुनहरा अवसर जब आज उन्हें मिला, तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन आम लोगों के लिए बनी लखनऊ मेट्रो पहले ही दिन धोखा दे गई। तकनीकी खराबी की वजह से बीच में ही रुक गई।

यह भी पढ़ें: Video: राजनाथ बोले- स्मार्ट सिटी की राह में लखनऊ मेट्रो बढ़ाएगी स्मार्टनेस

मेट्रो खराब होने से 6 बजकर 40 मिनट से 7 बजकर 25 मिनट तक सेवाएं बाधित रहीं। LMRC का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें: और इस तरह ई. श्रीधरन को किनारे कर लखनऊ में चली सियासी मेट्रो

दरअसल मेट्रो टीपी नगर से मेट्रो चारबाग स्टेशन के लिए निकली थी।

यह भी पढ़ें: PHOTOS: CM योगी, राजनाथ ने लखनऊ मेट्रो को दिखाई हरी झंडी

आलमबाग में किसी तकनीकी खराबी की वजह से रुक गई। एक घंटे तक यात्री फंसे रहे। सीढ़ी से उन्हें बाहर निकाला गया। घंटे भर से फंसे यात्रियों को जब बाहर निकाला गया, तो उनके चेहरे पर डर झलक रहा था।

यह भी पढ़ें :लखनऊ मेट्रो: छलक रहा समाजवादियों का दर्द, अखिलेश की भी दिखी कसक

ख़ास बात तो यह है कि इसमें LMRC के एमडी सहित बड़े अधिकारी और मीडिया के कई लोग भी सफर कर रहे थे। मेट्रो एमडी कुमार केशव ने बताया कि अभी एक महीने कुछ तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।



Next Story