×

Hardoi News: गालीबाज कोतवाल की ऑडियो- वीडियो वायरल, सीओ सिटी करेंगे जाँच

Hardoi News: पुलिस के आला अधिकारियों ने सीओ सिटी अंकित मिश्रा को कोतवाल ध्रुव कुमार की ऑडियो व वीडियो की जांच के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Pulkit Sharma
Published on: 19 Jan 2024 11:17 AM IST (Updated on: 19 Jan 2024 11:17 AM IST)
Hardoi News
X

कोतवाल ध्रुव कुमार (Social Media)

Hardoi News: हरदोई पुलिस के सिपाही हो या दारोगा और कोतवाल सब पुलिस की गरिमा को भूलकर कार्य कर रहे हैं। खाकी वर्दी के नशे में चूर दरोगा से लेकर सिपाही तक लोगों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बीते दिन एक सिपाही पर जबरन मोबाइल से अपने खाते में रुपए लेने का मामला सामने आया था। यह मामला अभी शांत नहीं हुआ कि तभी एक कोतवाल की ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ऑडियो और वीडियो में कोतवाल दुकानदार को अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए सुनाई दे रहे हैं।

बता दें कि कुछ दिन पूर्व शहर कोतवाली के एक सिपाही पर बैंक कर्मी के साथ मारपीट के आरोप लगे थे। हालांकि, इस मामले में अधिकारियों ने आरोपी सिपाही को लाइन हाज़िर कर दिया था। लेकिन, अभी जबरन अवैध वसूली के आरोपी सिपाही पर अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की है। वही, कोतवाल की वायरल ऑडियो की जांच अब को सीओ को सौंप दी गई है। लखनऊ से आए अधिकारी लगातार पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर लोगों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश देते रहते हैं। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी भी पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हैं। लेकिन यह भरोसा उस समय उठ जाता है जब उन्हीं के महकमे के सिपाही से लेकर दरोगा और कोतवाल पर आरोप लगाते हैं।

पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

मामला माधौगंज कोतवाली का है, जहां एक पत्रकार ने एक्सीडेंट के मामले में जानकारी लेने के लिए फोन किया था। बात होने के बाद कोतवाल किसी दुकानदार को गाली देते हुए उसको जूते पकड़ने के बात कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। उसके अतिरिक्त 19 सेकंड के वायरल वीडियो में रिकॉर्डिंग करने को लेकर भी कोतवाल गाली देते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। कोतवाल कह रहे हैं करो रिकॉर्डिंग करो। माधौगंज थाने के कोतवाल ध्रुव कुमार का ऑडियो और वीडियो दोनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रही वीडियो में मोबाइल पकड़े हुए व्यक्ति से रिकॉर्डिंग करने के बारे में पूछा जाता है उसके बाद जब वह शख्स रिकॉर्डिंग करने से इनकार करता है तो कुछ दूर से गाली देते हुए कोतवाल कहते हैं कि करो रिकॉर्डिंग करो जितनी रिकॉर्डिंग करना है करो। ऑडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story