×

महंत आदित्यनाथ बोले- सपा सरकार आतंकवादियों पर से हटा रही है मुकदमे

Admin
Published on: 18 April 2016 1:45 PM IST
महंत आदित्यनाथ बोले- सपा सरकार आतंकवादियों पर से हटा रही है मुकदमे
X

बलिया: महंत आदित्यनाथ ने रविवार को सपा सरकार को आतंकवादियों का हितैषी बता डाला। उन्होंने कहा, ''सपा सरकार राम जन्म भूमि और संकट मोचन मन्दिर में सीरियल बम ब्लास्ट करने वाले आतंकवादियो पर से मुकदमे हटाने की कोशिश कर रही है। ये सब मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए किया जा रहा है।''

और क्या बोले आदित्यनाथ ?

-ग्राम समाज की जमीन को कब्रिस्तान भूमि बनाई जा रही है

-इसके लिए रेवेन्यू रिकॉर्ड में हेरफेर किया जा रहा है

-नौकरियों को इटावा और मैनपुरी जिले में कैद कर दिया गया है

-यूपी का बेरोजगार युवा नौकरी के लिए धक्के खा रहा है

-लोकतंत्र में अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक शब्द नहीं होने चाहिए

-राजनीतिक दल हिन्दू विरोध को धर्म निरपेक्षता का नाम दे रहे हैं

सपा करेगी पीएम के प्रोग्राम का विरोध

-इस पर आदित्यनाथ ने कहा कि अक्ल और दिमाग सपा के लिए नदी के दो छोर जैसे हैं।

-भगवान से प्रार्थना है कि वह सपा को सद्बुद्धि दें।

-मोदी देश के 5 करोड़ गरीबों को मुफ़्त गैस सिलेंडर देने के कार्यक्रम का शुभारम्भ करने बागियों की धरती बलिया 1 मई को आ रहे हैं

-सपा कार्यक्रम का विरोध करने जा रही है। आखिर सपा को अक्ल कब आएगी।

-पीएम 1 मई को गरीबों को मुफ्त घरेलू गैस कनेक्शन योजना की शुरुआत करने आ रहे हैं।

-गैस कनेक्शन महिलाओं के नाम होंगे। इसके लिए गैस एजेंसियों और जिला प्रशासन को आगाह कर दिया गया है ।

क्यों कर रहे हैं विरोध ?

-सपा नेता व पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी व नारद राय ने रविवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया।

-ज्ञापन में कहा गया है कि केन्द्र सरकार यदि बलिया के विकास को लेकर पूर्व में की गयी घोषणा पर पी एम के कार्यक्रम के पहले अमल नही करती है तो सपा 1 मई को उनका विरोध करेगी ।



Admin

Admin

Next Story