×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

UTM यूनिवर्सिटी ने हिन्दू-सिखों को बताया गंदा, हुआ जबरदस्त विरोध

By
Published on: 15 Jun 2016 10:04 AM GMT
UTM यूनिवर्सिटी ने हिन्दू-सिखों को बताया गंदा, हुआ जबरदस्त विरोध
X

कुआलालाम्पुर: मलेशिया की एक नामी यूनिवर्सिटी ने भारत में रहने वाले हिंदुओं को 'गंदा' और 'अस्वच्छ' बताया है। इस घटना के बाद इस मुस्लिम बहुल देश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में नाराजगी है। यूनिवर्सिटी ने अपने नए टीचिंग मॉड्यूल में ये बातें लिखीं हैं। बाद में इसे ऑनलाइन पोस्ट किया।

यूनिवर्सिटी ने की आपत्तिजनक कमेंट्स

यूटीम यूनिवर्सिटी के टीचिंग मॉड्यूल में हिंदुओं को 'गंदा' बताते हुए कहा गया है, 'वे मोक्ष के लिए अपने शरीर में गंदगी लगाए रहते हैं।'आपत्ति जताए जाने के बाद यूनिवर्सिटी ने आश्वसन दिया कि वह इसका रिव्यू करेगी।

ऐसी गलती फिर नहीं होने का दिया भरोसा

-डिप्टी एजुकेशन मिनिस्टर पी. कमलनाथन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, 'मैंने यूटीम के वाइस चांसलर से बात की है। उन्हें इस गलती से रूबरू कराया है।'

-मामला गरमाते देख यूनिवर्सिटी के दूसरे अधिकारियों ने भी ऐसी गलती दोबारा न होने की बात कही।

जान-बूझकर बनाया ऐसा मॉडयूल

-मंत्री ने कहा, मॉडयूल को जान-बूझकर गलत बनाया गया था।

-इसमें हिंदुओं के अलावा सिखों को भी गलत तरीके से पेश किया गया था।

-उन्होंने हिंदुओं से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Next Story