×

27 को ममता दूसरी बार बनेंगी सीएम, कहा- पीएम पद के लिए मेरा कद छोटा

Newstrack
Published on: 19 May 2016 1:37 PM IST
27 को ममता दूसरी बार बनेंगी सीएम, कहा- पीएम पद के लिए मेरा कद छोटा
X

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस को भारी बहुमत से जीत मिली। 27 मई को लगातार दूसरी बार ममता सीएम पद की शपथ लेंगी। शुक्रवार को करीब 12.30 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी। जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, '' मैं जनता की आभारी हूं कि उन्होंने फिर से टीएमसी को चुना। इतनी गर्मी के बावजूद लोग घरों से बाहर निकले और वोट डालने गए।''

और क्या कहा दीदी ने ?

-चुनावी कैंपेन में मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया गया।

-अर्जुन की तरह मेरा लक्ष्य था। चुनाव ने साबित कर दिया कि जनता मेरे साथ है।

-यह जीत आम जनता की जीत है। मेरा झूठे प्रचार पर कभी ध्यान नहीं गया।

-विरोधियों ने वोटरों को धमकाया। इसके बावजूद जीत हासिल नहीं कर पाए।

-पीएम पद के लिए मेरा कद काफी छोटा है।

-कांग्रेस ने गठबंधन को गंदा किया। केंद्र ने भी साजिश में साथ दिया है।

पीएम ने दी ट्वीट करके बधाई



Newstrack

Newstrack

Next Story