×

पति बोला-चलो मेरे साथ, भड़की पत्नी ने पीट-पीटकर ली जान

Newstrack
Published on: 7 May 2016 6:16 PM IST
पति बोला-चलो मेरे साथ, भड़की पत्नी ने पीट-पीटकर ली जान
X

मेरठः आमतौर पर सुनने में आता है कि महिलाओं से पति मारपीट करते हैं, लेकिन मेरठ के किठौर थाना इलाके में महिला ने अपने पति को ही पीट-पीटकर मार डाला। पति ने उससे कहा था कि वह साथ में ससुराल चले। इस पर महिला भड़क गई।

यह भी पढ़ें...भीड़ ने मौके पर किया फैसला,पत्‍नी के हत्‍यारे को ईंट से कूचकर मार डाला

क्या है मामला?

-ललियाना गांव में हापुड़ के रहने वाले शाहनवाज की ससुराल है।

-उसकी पत्नी सितारा तीन दिन पहले नाराज होकर मायके आ गई थी।

-सितारा को लेने के लिए शाहनवाज ललियाना आया था।

-उसने पत्नी से साथ चलने को कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया।

बच्ची को गोद में उठाने पर भड़की बीवी

-शाहनवाज ने वहां मौजूद एक साल की बच्ची निशा को गोद में उठा लिया।

-सितारा ये देखकर भड़क गई और पति को पीटने लगी।

-जमकर पिटाई से शाहनवाज जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गई।

-घटना के बाद सितारा और उसके घरवाले फरार हो गए।

-शाहनवाज के घरवालों ने किठौर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

कब हुई थी दोनों की शादी?

-शाहनवाज और सितारा की शादी तीन साल पहले हुई थी।

-दोनों के एक साल की निशा नाम की बच्ची है।

-शाहनवाज के घरवालों ने किठौर थाने पर हंगामा भी किया।

-पुलिस के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है।



Newstrack

Newstrack

Next Story