TRENDING TAGS :
CM योगी के गढ़ में दिनदहाड़े युवक को कार में बांधकर जिंदा जलाया, पुलिस जांच में जुटी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में रविवार (09 अप्रैल) को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में रविवार (09 अप्रैल) को दिनदहाड़े एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सहजनवा थाना क्षेत्र के तेनुआ टोल प्लाजा (राष्ट्रीय राजमार्ग 28) के पास मारुति बलेनो कार में एक व्यक्ति के हाथ-पैर बांध कर उसे जिंदा जला दिया गया। मारुती कार का नंबर UP 53 CJ 9938 है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई।
अगली स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ....
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात लोगों ने मारुति बलेनो कार (UP 53 CJ 9938) के अंदर एक व्यक्ति के हाथ पैर बांध कर उसे जिंदा ही आग के हवाले कर दिया और फरार हो गए। मौके पर पहुंचे आई जी मोहित अग्रवाल ने बताया कि हत्या का कारण और व्यक्ति की पहचान करने को कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें .... CM साहब ! UP पुलिस का ये कैसा चेहरा, कैदी तड़पता रहा, पुलिसकर्मी जूते सुंघाता रहा
इंटरनेट के माध्यम से पड़ताल करने पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन किसी प्रिंस अग्रहरी के नाम पर दिख रहा है। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। युवक का शव निकालने के लिए गैस कटर मंगवाया गया। युवक का शव काफी हद तक जल चुका है। शव देखकर पहचान करना मुश्किल है।