×

उम्र जनाब की 50 साल, 17 लड़कियों से अय्याशी, फिर भी दिल मांगे मोर

Newstrack
Published on: 6 Feb 2016 11:17 AM IST
उम्र जनाब की 50 साल, 17 लड़कियों से अय्याशी, फिर भी दिल मांगे मोर
X

मुजफ्फरनगर: 17 लड़कियों के साथ अय्याशी करने के बाद भी 50 साल के कश्मीरी अधेड़ का मन नहीं भरा तो गांव की एक शादीशुदा महिला को लेकर फरार हो गया। दोनों कई दिनों से मुजफ्फरनगर में छिप कर रह रहे थे। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस पकड़ कर साथ ले गई।

मौज-मस्ती के बाद छोड़ देता था स्टेशन पर अकेला

-कश्मीर से फरार महिला के पति और प्रेमी अब्दुल हमीद के गांव के सरपंच ने बताया है कि वह अब तक 17 महिलाओं को भगा चुका है।

-आरोपी का संबंध काफी समय पहले हिजबुल मुजाहिद्दीन संगठन से भी रहा है।

-कश्मीर पुलिस के सिपाही नजीर अहमद के मुताबिक लड़कियों से मौज-मस्ती के बाद यह उन्हें रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग जाता था।

इस तरह चढ़ा हत्थे

-बडगांव के चरार शरीफ के बशीर अहमद की पत्नी जमीला दो महीने लापता हो गई।

-पता चला कि थाना चाडु राव का अब्दुल हमीद उसे भगा ले गया।

-पुलिस को खबर मिली कि दोनों थाना मंसूरपुर के शुगर मील के पास छुपे हुए हैं।

-बशीर और सरपंच ने पुलिस के साथ जाकर जमीला और हमीद को दबोच लिया।



Newstrack

Newstrack

Next Story