×

#MeToo : एक्शन के मूड में मोदी सरकार, कमेटी गठित कर होगी जांच

Rishi
Published on: 12 Oct 2018 7:01 PM IST
#MeToo : एक्शन के मूड में मोदी सरकार, कमेटी गठित कर होगी जांच
X

नई दिल्ली : ‘मी टू’ के उबाल के बाद से चुप्पी साधे बैठी केंद्र सरकार अब मामलों की जांच कराने जा रही है। इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि रिटायर्ड जज के नेतृत्व के एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो ‘मी टू’ मामलों की जांच करेगी।

ये भी देखें : #MeToo : साजिद पीछे हटे, अक्षय ने ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग रद्द की

मंत्री ने कहा, हर शिकायत के पीछे के दर्द पर भरोसा करती हैं और उन सभी मामलों पर भरोसा करती हैं।

उन्होंने कहा यौन शोषण की शिकायतों से निपटने के सभी तरीकों और इससे जुड़े कानूनी और संस्थागत फ्रेमवर्क तैयार करने में कमेटी सहायता करेगी।

ये भी देखें : #MeToo : चुप्पी तोड़ते हुए सामने आया NCW, दिलाया मदद का भरोसा

बीजेपी के नेता और राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने एमजे अकबर से जुड़े सवाल पर कहा, 'उन पर लगे आरोप किसी एक महिला ने नहीं बल्कि कई महिलाओं ने लगाए हैं। मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं ‘मी टू’ अभियान का समर्थन करता हूं। मुझे नहीं लगता कि यदि महिलाएं लंबे समय बाद सामने आ रही हैं तो इसमें कोई बुराई है।

उन्होंने कहा पीएम मोदी को भी रूख स्पष्ट करना चाहिए।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story