×

PM ने की देश से मन की बात, इंडिया को मैच से पहले कहा-बेस्ट ऑफ लक

Admin
Published on: 27 March 2016 5:13 AM GMT
PM ने की देश से मन की बात, इंडिया को मैच से पहले कहा-बेस्ट ऑफ लक
X

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज 18वीं बार रेडियो के जरिये देशवासियों से ‘मन की बात’ की। पीएम ने पहले टी20 विश्वकप में भारत के जीत के सिलसिले को याद किया और चर्चा को आगे बढ़ाते हुए फुटबॉल के बारे में भी अहम बातें कही। प्रधानमंत्री ने देश में फुटबाल के आधारभूत ढांचे का विकास करने और इस खेल को गांव़़-गांव, गली-गली तक पहुंचाने के सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत फीफा अंडर 17 विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता की अगले वर्ष मेजबानी करेगा। उन्होंने भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी, साथ ही ईस्टर की भी शुभकामनाएं दी।

हर नौजवान बने फीफा वर्ड कप का एम्बैस्डर

-भारत में क्रिकेट की तरह अब फुटबॉल, हॉकी, टेनिस और कबड्डी का एक मूड बनता जा रहा है।

-अगले वर्ष 2017 में भारत फीफा अंडर 17 विश्व कप की मेज़बानी करने जा रहा है।

-फीफा में हमारी रैंकिंग इतनी नीचे है कि मेरी बोलने की हिम्मत ही नहीं हो रही है।

-मेरा हर नौजवान FIFA2017 U-17 विश्व कप का ऐम्बैस्डर बने।

-हम सब की कोशिश है कि फुटबाल को गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचाया जाए।

यह भी पढ़े...असम में बोले मोदी- यहां चल रही है आंधी, कांग्रेस का तय है खात्मा

छूट्टियों में करें अपने व्यक्तित्व का विकास

- जो काम टूरिस्ट डिपार्टमेंट, कल्चर डिपार्टमेंट नहीं कर सकते, वो काम देश के करोड़ों प्रवासियों ने कर दिया।

- जब मुख्यमंत्री नहीं था, प्रधानमंत्री नहीं था और आप ही की तरह छोटी उम्र थी, मैंने बहुत भ्रमण किया।

-शायद ही हिन्दुस्तान का कोई ऐसा जिला होगा, जहां मुझे जाने का अवसर न मिला हो।

- ज़िन्दगी को बनाने के लिए प्रवास की एक बहुत बड़ी ताक़त होती है और अब भारत के युवकों में, प्रवास में साहस जुड़ता चला जा रहा है।

- हमारा युवा साहसिक हो, जहां कभी पैर नहीं रखा है, वहां पैर रखने का उसका मन होना चाहिए।

- नागपुर के पास सावनेर में इको फ्रेंडली माइन टूरिज्‍म सर्किट का विकास करने के लिए कोल इंडिया को एक विशेष बधाई।

- आप भी एक टूरिस्ट होने के नाते टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर स्वच्छता का ध्यान रख सकते हैं।

- आप अपनी छुट्टियों का समय अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए, अपने पास कोई एक नये हुनर के लिए, अपने कौशल-विकास के लिए अवश्य करें।

किसानों के लिए किसान सुविधा ऐप

-कुछ लोगों को लगता है कि डिजिटल इंडिया शहरी नौजवानों की दुनिया है।

-‘किसान सुविधा ऐप’ आप सब की सेवा में प्रस्तुत है।

-किसान सुविधा ऐप’ के माध्यम से कृषि सम्बन्धी, मौसम सम्बन्धी जानकारियां आसानी से मिल जाएंगी।

-इस ऐप को डाउनलोड करें।

-हमें भी सोचना होगा कि पानी के बिना क्या होगा? क्या हम पुरानी जगहों को फिर से खुदाई, सफ़ाई करके जल-संचय के लिये तैयार कर सकते हैं?

-बारिश में बूंद-बूंद पानी कैसे बचाएं। गांव का पानी गांव में रहे, ये अभियान कैसे चलाएं। आप योजना बनाइए, सरकार की योजनाओं से जुड़िए।

-कृषि क्षेत्र में टेक्‍नोलॉजी आई है, बदलाव आया है,लेकिन अभी खेतों तक उसे पहुंचाना है, किसान कहने लगा है कि अब फर्टिलाइजर कम करना है।

-अधिक फर्टिलाइजर के दुरुपयोग ने हमारी धरती मां को बीमार कर दिया है।

-इस बार 5 लाख तालाब, खेत-तालाब बनाने का बीड़ा उठाया है।

-मनरेगा से भी जल-संचय के लिए ऐसेट क्रिएट करने की तरफ बल दिया है।

-हमारा तो मत है- कम कॉस्‍ट, ज्‍यादा आउटपुट, वैज्ञानिक तौर-तरीकों से हमें कृषि को आगे बढ़ाना चाहिए।

यह भी पढ़े...पीएम मोदी की काशी में है 100 साल पुराना पाकिस्तानी महादेव मंदिर !

लोग होंगे स्वस्थ तो भारत भी होगा स्वस्थ

- 2014 में भारत में क़रीब साढ़े छः करोड़ डायबिटीज के मरीज थे।

-3% मृत्यु का कारण कहते हैं कि डायबिटीज पाया गया।

-7 अप्रैल को वर्ल्‍ड हेल्‍थ डे है।

-इस बार वर्ल्‍ड हेल्‍थ डे को ‘Week Beat Diabetes’ थीम पर केन्द्रित किया है।

-क्या हम 7 तारीख से कुछ प्रेरणा लेकर अपने निजी जीवन में डायबिटीज को परास्त करने के लिए कुछ कर सकते हैं?

-हम सब जानते हैं कि हमारी जीवनशैली उसके लिए सबसे बड़ा कारण है, शारीरिक श्रम कम हो रहा है।

-योग में रुचि है, तो योग कीजिए, दौड़ने-चलने के लिए जाइए।

-अगर देश का नागरिक स्वस्थ होगा, तो मेरा भारत भी स्वस्थ होगा।

-24 मार्च को दुनिया ने टीबी डे मनाया, लेकिन दुनिया की तुलना में टीबी के मरीजों की संख्या हमारे यहां बहुत है।

यह भी पढ़े... सीएम गोगोई ने पीएम पर किया पलटवार, कहा- मोदी ने नहीं निभाया वादा

अभी और शिल्पा को कहा धन्यवाद

-मेरे प्यारे देशवासियो मैं अभि चतुर्वेदी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं।

-उसने मुझे फोन करके एक अच्छा काम याद करवा दिया।

-पिछली बार तो मुझे याद था और मैंने कहा था कि गर्मियों के दिनों मे पक्षियों के लिए अपने घर के बाहर मिट्टी के बर्तनों मे पानी रखें।

-अभि ने मुझे बताया कि वो साल भर से इस काम को कर रहा है और उसकी कई चिड़ियों से दोस्ती हो गई है।

-हिन्दी की महान कवि महादेवी वर्मा वो पक्षियों को बहुत प्यार करती थीं।

-उन्होंने अपनी कविता में लिखा था -

तुझको दूर न जाने देंगे,

दानों से आंगन भर देंगे.

और होद में भर देंगे हम,

मीठा-मीठा ठंडा पानी.'

-शिल्पा मैं आप का बहुत आभारी हूं आपने बहुत संवेदनशील विषय को बड़े सामान्य सरल तरीके से रखा।

-बात छोटी होती है लेकिन गर्मी के बीच अगर पोस्टमैन घर के पास आया और हमने पानी पिलाया कितना अच्छा लगेगा उसको।

-खैर भारत में तो ये स्वाभाव ही है, लेकिन शिल्पा मैं आभारी हूं कि तुमने इन चीज़ों को ऑबजर्व किया।

Admin

Admin

Next Story