TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मनोज सिन्हा ने कहा-पूर्वोत्तर रेलवे मे जल्द चलेंगी 3 हाई स्पीड ट्रेनें

By
Published on: 29 May 2016 3:49 PM IST
मनोज सिन्हा ने कहा-पूर्वोत्तर रेलवे मे जल्द चलेंगी 3 हाई स्पीड ट्रेनें
X

गोरखपुर: एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ही नहीं उनके मंत्री भी आमजन तक सरकार की उपलब्ध्यिों को पहुंचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं यूपी के विधानसभा चुनाव को ध्‍यान में रखते हुए बीजेपी का पूरा फोकस यूपी पर है

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का दो दिन का दौरा पूरा हुआ उसके ठीक दूसरे दिन ही रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्‍हा ने कुशीनगर के दौरे के पहले मीडिया से बात की और सरकार की रेलवे के क्षेत्र में की गई दो साल की उपलब्ध्यिों को उनके सामने रखा

भारत में भी जल्द पूरा होगा हार्इस्‍पीड ट्रेनों का सपना

-गोरखपुर के रेलवे जीएम ऑफिस में रविवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्‍हा ने नई ट्रेनों के संचालन और विकास कार्यों की जानकारी दी

-इस दौरान उन्‍होंने बताया कि बरेली और मुरादाबाद के बीच हाई स्‍पीड ट्रेन प्रयोग के तौर पर चलाई जा रही है

-तीन हाई स्‍पीड ट्रेनें तेजस, हमसफर और उदय को भी चलाने का लक्ष्‍य शीघ्र हासिल कर लिया जाएगा

-उन्‍होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब चीन और जापान की तरह ही हार्इस्‍पीड ट्रेनों को चलाने का सपना भारत में भी पूरा हो जाएगा

-रेल राज्‍य मंत्री ने बताया कि पूर्वोत्‍तर रेलवे की रेल प‍टरियों के दोहरीकरण का कार्य भी अंतिम चरण में है

-इसे जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा

यात्रियों को नहीं होगी कोई असुविधा

मनोज सिन्हा ने बताया कि अगर ट्रेनों के संचालन का कार्य रोककर इसे पूरा किया जाएगा, तो यह कार्य चार महीने में ही पूरा हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं किया जा सकता हैहमें यात्री सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए पथ संचलन को प्रभावित किए बिना ही इस लक्ष्‍य को प्राप्‍त करना हैऐसे में इस कार्य में देरी होना स्‍वाभाविक है

यात्रियों को पहली बार में ही मिले कंफर्म टिकट

-रेल राज्य मंत्री सिन्‍हा ने कहा कि रेल बजट के दौरान संसद में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी इस क्षेत्र को पिछली सरकारों की अपेक्षा अधिक बजट स्वीकृत कर सुविधाओं को बढ़ाने का प्रयास किया है

-रेलवे संकट के दौर से गुजर रहा है, फिर भी हम प्रयास कर रहे हैं कि यात्री सुविधाओं को और अधिक बढ़ाया जा सके

-उन्‍होंने कहा कि हम यह प्रयास कर रहे हैं कि रेल से यात्रा करने वाले लोगों को पहली बार में ही कंफर्म टिकट उपलब्ध कराया जा सके

-इसके लिेए हम प्रयासरत भी हैं और हमें उम्‍मीद है कि हम इस लक्ष्‍य को जल्दी ही हासिल भी कर लेंगे



\

Next Story