×

मंदिर विवाद में दरोगा समेत 5 लोगों का मर्डर, 12 से पूछताछ कर रही पुलिस

By
Published on: 29 May 2016 9:21 PM IST
मंदिर विवाद में दरोगा समेत 5 लोगों का मर्डर, 12 से पूछताछ कर रही पुलिस
X

allahabad घटना के बाद मृत शव

[nextpage title="next" ]

इलाहाबाद : कौधियारा थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग में पांच लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने 12 लोगों को कस्‍टडी में लिया है। इसमें 2 महिलाएं और 10 पुरूष हैं। दोनों पक्षों में एक मंदिर को लेकर जमीनी विवाद चल रहा था। इस सनसनीखेज हत्याकांड में कानपुर में तैनात दरोगा और एक रिटायर्ड दरोगा की भी मौत हो गई।

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्यों हुआ था विवाद ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

allhabad-1

क्या था मामला ?

-एकौनी गांव में दो पट्टीदारों के बीच मंदिर निर्माण को लेकर जमीनी विवाद था।

-रविवार को विवाद इतना बढ़ा कि गोलीबारी शुरू हो गई।

-इसमें मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई।

-पांचवां व्यक्ति सुरेश पांडेय ने हॉस्पिटल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

-घटना के बाद मौके पर एसएसपी,डीआईजी आईजी और कमिश्नर सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गए हैं,

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

allhabad-5

परिजन नहीं दे रहे लाश उठाने

-घटना को लेकर के पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त है।

-पुलिस अधीक्षक की मांग के बावजूद परिजन लाशों को उठाने नहीं दे रहे हैं।

-मृतकों के नाम प्रकार हैं।- राम कैलाश ( 65 वर्ष), शुरेश (37 वर्ष), शिवसेवक (50 वर्ष), प्रेमसेवक (48 वर्ष) और विमल कुमार (25 वर्ष) हैं।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

allhabad-6

पुराना था विवाद

-3 वर्ष पूर्व भी दोनों पक्षों के बीच जमीन का विवाद हुआ था।

-इसमें शिव सेवक के पक्ष के लोगों ने राम कैलाश पक्ष के लोगों को जमकर पीटा था।

-इस बार भी वही हुआ लेकिन सुरेश पांडेय ने तीन लोगों पर गोली चला दी।

-उसी वक़्त दूसरे पक्ष के लोगों ने भी गोलियां दाग दी जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई।

-इस घटना में दोनों पक्ष के तीन लोग घायल भी हुए हैं।

गांव वालों ने बताया कि मृतक शुरेश, शिवसेवक एवं प्रेम सेवक पुलिस विभाग में कार्यरत थे।

[/nextpage]



Next Story