TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

घुड़चढ़ी के दौरान पैसे लूट रहे बच्चे को पीटा, दो समुदाय भिड़े-कई घायल

Admin
Published on: 18 April 2016 11:15 PM IST
घुड़चढ़ी के दौरान पैसे लूट रहे बच्चे को पीटा, दो समुदाय भिड़े-कई घायल
X

मेरठ: भावनपुर थाना क्षेत्र के लड़पुरा गांव में विशेष संप्रदाय के लोगों ने दलित समाज की बारात पर घुड़चढ़ी के दौरान लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बचाव में बारातियों ने भी पथराव किया। आरोप है कि इसी दौरान दूसरा पक्ष हथियार लेकर पहुंचा और फायरिंग कर दी। इससे मौके पर भगदड़ मच गई।

सूचना मिलने पर भावनपुर और परीक्षित गढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह हालात पर काबू पाया गया। इस हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए।

ये भी पढ़ें ...ठेले वाले के प्राइवेट पार्ट पर मारी लात, चाट में तेज हो गया था नमक

क्या है मामला ?

-लड़पुरा गांव में सोमवार को बलवीर की बेटी अनिता की शादी थी।

-बहसूमा थाना क्षेत्र के रहमापुर गांव से दीपक की बारात आई थी।

-दोपहर करीब सवा दो बजे बाराती बैंड-बाजों की धुन पर नाचते-गाते घुड़चढ़ी की रस्म पूरी कर रहे थे।

meerut-2

ऐसे बढ़ा विवाद

-इसी बीच गांव का ही आदिल (12 साल) वहां पहुंचा और दूल्हे के ऊपर लुटाए जा रहे रुपयों पर झपटा और भागने लगा।

-बारातियों ने उसे पकड़ कर पीट दिया।

-आदिल ने घर पहुंचकर खुद के साथ हुई घटना से परिजनों को अवगत कराया।

-तब परिजन अपने समुदाय के करीब एक दर्जन लोगों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर पहुंच गए और हमला बोल दिया।

ये भी पढ़ें ...मुर्गे की आंख फोड़ने पर चली गोली, दो पहुंचे हॉस्पिटल-एक की मौत

बारातियों की बस में ही की तोड़फोड़

-इसमें विक्रम के अलावा गांव के ही योगेश, सुंदरपाल पुत्र कपिल और महेश पुत्र अमर सिंह सहित चार-पांच अन्य बाराती भी घायल हो गए।

-बाद में आरोपियों ने बारातियों की बस में भी तोड़फोड़ की।

-दो समुदायों के बीच टकराव की सूचना पाकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

-विवाद के बाद ज्यादातर बाराती लौट गए।

थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया है। गांव में अब शांति है।



\
Admin

Admin

Next Story