×

गमगीन हुई होली: प्राइवेट बस ने बोलेरो को मारी टक्कर, 6 की मौत, 9 घायल

Admin
Published on: 22 March 2016 9:49 AM IST
गमगीन हुई होली: प्राइवेट बस ने बोलेरो को मारी टक्कर, 6 की मौत, 9 घायल
X

मथुरा: होली से एक दिन पहले गोवर्धन-मथुरा रोड पर अडीग तिराहे के पास एक बड़ा हादसा हो गया है। प्राइवेट डग्गेमार बस ने बोलेरो को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, 9 बुरी तरह जख्मी हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसएसपी डॉ. आदित्य कुमार ने बताया, ''इस हादसे में मरने वाले सभी श्रद्धालु मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के हैं। बोलेरो गाड़ी का नंबर mp 13 ba 0498 है। सभी गोवर्धन परिक्रमा करके लौट रहे थे। मरने वालों के नाम रवींद्र (30), राजवीर (27), पंकज शर्मा (25), रामसिंह (26), कल्ला यादव (29), देवी सिंह (26) हैं। बोलेरो फरार बस ड्राइवर की पुलिस तलाश कर रही है।''

ये भी पढ़ें: लखीमपुर-खीरी: भीषण आग में 300 घर जले, चार महिलाओं की मौत-दर्जनों झुलसे

नीचे देखिए, हादसे की कुछ और तस्वीरें...

accident mathura

mathura



Admin

Admin

Next Story